कोरिया संकट का समाधान केवल कूटनीति से ही संभवः ओबामा
अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि कोरिया प्रायःद्वीप के संकट का समाधान कूटनीति में निहित है किसी अन्य विकल्प में नहीं।
बराक ओबामा ने गुरूवार को एक सम्मेलन में कहा कि ग़ैर डिप्लोमैटिक विकल्पों के बार-बार दोहरने से कोरिया संकट का समाधान नहीं होगा। उनका कहना था कि मैं समझता हूं कि कूटनीति के माध्यम से कोरिया संकट का समाधान सरलता से किया जा सकता है।
ज्ञात रहे कि कोरिया संकट के संदर्भ में अमरीकी राष्ट्रपति की ओर से लगातार सैन्य विकल्प की बात दोहराई जा रही है। इससे पहले अमरीकी राष्ट्रपति ट्रम्प कह चुके हैं कि उत्तरी कोरिया से निबटेन में जार्ज बुश, क्लिंटन और बराक ओबामा पूरी तरह से विफल रहे हैं। उनका कहना है कि इसमें मैं अवश्य सफल रहूंगा। ट्रम्प का मानना है कि उत्तरी कोरिया के विरुद्ध सैन्य विकल्प ही ठीक रहेगा जबकि उत्तरी कोरिया के नेता ने स्पष्ट शब्दों में कह दिया है कि उनकी सेनाएं अमरीका की हर धमकी का मुक़ाबला करने के लिए तैयार हैं।