जेसीपीओए की रक्षा की जानी चाहिएः गुटेरस
https://parstoday.ir/hi/news/world-i51268-जेसीपीओए_की_रक्षा_की_जानी_चाहिएः_गुटेरस
संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव ने कहा है कि जेसीपीओए की रक्षा की जानी चाहिए और यह अंतर्राष्ट्रीय समझौता संसार की स्थिरता के लिए ज़रूरी है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Oct १९, २०१७ ०८:०३ Asia/Kolkata
  • जेसीपीओए की रक्षा की जानी चाहिएः गुटेरस

संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव ने कहा है कि जेसीपीओए की रक्षा की जानी चाहिए और यह अंतर्राष्ट्रीय समझौता संसार की स्थिरता के लिए ज़रूरी है।

अंटोनियो गुटेरस ने, जो इससे पहले भी परमाणु समझौते की रक्षा पर बल दे चुके हैं, एक बार फिर जेसीपीओए की अहमियत और उसकी रक्षा पर बल दिया और कहा कि इस अंतर्राष्ट्रीय समझौते से संसार और ईरानी जनता दोनों ही विजयी हुए हैं। उन्होंने ईरान व गुट पांच धन एक के बीच होने वाले परमाणु समझौते को दोनों पक्षों की विजय बताते हुए कहा है किअंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी की रिपोर्टों के अनुसार ईरान ने जेसीपीओए के तहत अपनी सभी कटिबद्धताओं का पालन किया है।

 

ज्ञात रहे कि अमरीकी राष्ट्रपति ट्रम्प ने अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी आईएईए की आठ रिपोर्टों की अनदेखी करते हुए कहा है कि वे ईरान की ओर से परमाणु समझौते के पालन की पुष्टि नहीं करेंगे जिस पर अमरीका के भीतर व बाहर से कड़ी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। (HN)