परमाणु हथियार पूरी मानवता के लिए ख़तराः पोप फ़्रासिस
ईसाइयों को सबसे बड़े धर्मगुरू का कहना है कि परमाणु हथियार, मानवता के लिए गंभीर ख़तरा है।
रेडियो वैटिकन के अनुसार पोप फ़्रांसिस का कहना है कि परमाणु हथियारों के कारण पूरी मानवता के लिए गंभीर ख़तरे उत्पन्न हो गए हैं। पोप फ़्रांसिस ने अपने एक संबोधन में मानवता के लिए परमाणु हथियारों को बहुत ही ख़तरनाक बताया। उन्होंने कहा कि इन विध्वंसक हथियारों के कारण पूरी मानवता के लिए ख़तरा उत्पन्न हो चुका है।
पोप फ़्रांसिस ने शस्त्रों के व्यापार के नकारात्मक प्रभावों का उल्लेख करते हुए कहा कि इसके कारण दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में युद्ध और झड़पें बढ़ रही हैं।
ज्ञात रहे कि ईसाइयों के सबसे बड़े धर्मगुरू पोप फ़्रांसिसि ने अमरीका और सऊदी अरब के बीच होने वाले 110 अरब डाॅलर के हथियारों के सौदे की आलोचना करते हुए हथियारों का व्यापार करने वाले देशों से अनुरोध किया था कि वे इस काम को बंद करें क्योंकि इससे विश्व शांति के लिए ख़तरे उत्पन्न हो रहे हैं।