कोरिया प्रायद्वीप का संकट शांतिपूर्ण ढंग से हल हो, पूतिन
Nov १२, २०१७ १३:०६ Asia/Kolkata
रूस के राष्ट्रपति व्लादमीर पूतिन ने कहा है कि उत्तर कोरिया का परमाणु और मीज़ाईल मामला शांतिपूर्ण ढंग से होना चाहिए।
रशिया टुडे के अनुसार, व्लादमीर पूतिन ने शनिवार को वियतनाम के दानांग शहर में प्रेस कान्फ़्रेंस में कहा कि उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन के ख़िलाफ़ ट्रम्प का शाब्दिक हमला क्षेत्रीय देशों के हित में नहीं है। उन्होंने कहा कि उत्तर कोरिया के नेता के ख़िलाफ़ ट्रम्प के शाब्दिक हमले रुकने चाहिए।
अमरीकी राष्ट्रपति ट्रम्प अपने भाषण में अनेक बार उत्तर कोरिया पर सैन्य हमले की धमकी दे चुके हैं।
ग़ौरतलब है कि एपेक संगठन के राष्ट्राध्यक्षों की दो दिवसीय बैठक वियतनाम के दानांग शहर में शनिवार को संपन्न हुयी। (MAQ/N)
टैग्स