क्यूबा व अमरीका के बीच अब भी गहरे मतभेद हैंः कास्त्रो
(last modified Mon, 21 Mar 2016 20:12:05 GMT )
Mar २२, २०१६ ०१:४२ Asia/Kolkata
  • क्यूबा व अमरीका के बीच अब भी गहरे मतभेद हैंः कास्त्रो

क्यूबा के राष्ट्रपति ने अमरीका के साथ अपने देश के मतभेदों को गहरा बताते हुए कहा है कि अल्प समय में दोनों देशों के मतभेदों को दूर करना असंभव है।

राओल कास्त्रो ने हवाना में अमरीका के राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ एक संयुक्त पत्रकार सम्मेलन में कहा कि दोनों देशों के बीच एेसे गहरे मतभेद हैं जिन्हें कम समय में हल कर पाना संभव नहीं है। उन्होंने अमरीका की ओर से क्यूबा पर लगे प्रतिबंधों की समाप्ति और ग्वान्तानामो द्वीप क्यूबा को लौटाए जाने को इस संबंध में मूल क़दम बताते हुए कहा कि अमरीका को यह बुनियादी क़दम उठाने चाहिए। राओल कास्त्रो ने कहा कि सभी समस्याओं के बावजूद हम उन विषयों पर ध्यान केंद्रित करने की कोशिश कर रहे हैं जो हमें एक दूसरे से अधिक निकट कर सकते हैं।

इस पत्रकार सम्मेलन में अमरीका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भी विभिन्न मामलों में हवाना और वाॅशिंग्टन के बीच गहरे मतभेदों की बात स्वीकार करते हुए कहा कि हम मतभेदों को कम करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि दसियों बरसों के मतभेद के बाद दोनों देशों के संबंध एक रात में नहीं बदल सकते और उन्होंने क्यूबा के राष्ट्रपति के साथ कई विवादित विषयों पर स्पष्ट और मैत्रिपूर्ण वार्ता की है।

ज्ञात रहे कि अमरीका के राष्ट्रपति बराक ओबामा एक सरकारी दौरे पर सोमवार को क्यूबा की राजधानी हवाना पहुंचे हैं। वे पहले अमरीकी राष्ट्रपति हैं जो 1928 के बाद क्यूबा पहुंचे हैं। (HN)

टैग्स