परमाणु समझौते की रक्षा करेंगेः रूस
रूस के उप विदेशमंत्री ने बल दिया है कि मास्को भी यूरोपीय संघ के भांति परमाणु समझौते पर बाक़ी रहेगा।
स्पूतनिक समाचार एजेन्सी की रिपोर्ट के अनुसार रूस के उप विदेशमंत्री सर्गेई रियाबकोफ़ ने परमाणु समझौते के विरुद्ध अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प के हालिया बयान और उनके दृष्टिकोण की निंदा की।
श्री रियाबकोफ़ ने कहा कि अमरीकी राष्ट्रपति की कार्यवाही, अंतर्राष्ट्रीय मामले में उनकी वार्ता करने के बारे में सवाल खड़ा करता है और इस बारे में मास्को ने ईरान और उत्तरी कोरिया पर वाशिंग्टन की प्रतिबंधों की नीति की हमेशा आलोचना की है।
रूस के उप विदेशमंत्री ने जेसीपीओए के बारे में ट्रम्प के शुक्रवार के बयान की ओर संकेत करते हुए कहा कि मास्को, वाशिंग्टन के अधिकारियों के बयानों और निर्णयों के बारे में नकारात्मक दृष्टिकोण रखता है और एेसा प्रतीत होता है कि बहुत बुरे पूर्वानुमान सही होने वाले हैं। (AK)