एक मुसलमान, कैसे बना अमरीका का " नया ओबामा"?
अमरीकी सीनेट में डेमोक्रेट नेता " ग्रेटचिन वेटमूर" का कहना है कि 33 वर्षीय " डाक्टर अब्दुर्रहमान मुहम्मद सैयद " अगर आगामी चुनाव में जीत गये तो तो वह अमरीका के पहले मुसलमान गवर्नर बनेंगे लेकिन इससे पहले उन्हें डेमोक्रटिक पार्टी के भीतरी चुनाव में जीत दर्ज करानी होगी।
अमरीकी मीडिया, अब्दुर्रहमान मुहम्मद सैयद और अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति बाराक ओबामा के मध्य ढेरों समानताएं बता रहे हैं और उन्हें " अमरीका का नया ओबामा " कह रहे हैं। यह इस लिए है क्योंकि अब्दुर्रहमान मुहम्मद सैयद ने भी अमरीका के विश्व विख्यात विश्व विद्यालय में शिक्षा प्राप्त की और बहुत छोटी उम्र में बड़ी बड़ी राजनीतिक बाधाओं को पार करके ओबामा की तरह की करिश्माई व्यक्तित्व के स्वामी बन गये।
बाराक ओबामा के भाषण लिखने वाले का कहना है कि मुझे उन्हें देख कर ओबामा की याद आती है हालांकि खुद अब्दुर्रहमान मुहम्मद सैयद यह नहीं मानते।
अब्दुर्रहमान मुहम्मद सैयद का कहना है कि " हो सकता है मेरी त्वचा का रंग ओबामा की तरह हो और मेरा नाम भी हास्यास्पद हो लेकिन ओबामा की नीतियां भिन्न थीं।
अब्दुर्रहमान मुहम्मद सैयद को डेमोक्रेट समर्थकों की ओर से 16 लाख डालर का चंदा मिल चुका है।
अब्दुर्रहमान मुहम्मद सैयद कौन हैं?
वह मिस्री मूल के डाक्टर हैं। उनका जन्म सन 1985 में अमरीका में हुआ था और उन्होंने मिशीगन यूनिवर्सिटी में शिक्षा प्राप्त की।
उन्होंने कहा कि वह गर्वनर का चुनाव इस लिए लड़ना चाहते हैं कि उन्हें महसूस होता है कि वह इस राज्य के लिए सब से बेहतर हैं भले ही मैं एक मुसलमान हूं। मेरा धर्म मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि धर्म का उनके लिए बहुत ज़्यादा महत्व है लेकिन देश वासियों की सेवा सरकारी काम-काज में सब से ऊपर है।
अब्दुर्रहमान मुहम्मद सैयद अगर मिशिगन राज्य के गर्वनर बनते हैं तो वह किसी भी अमरीकी राज्य के दूसरे सब से कम उम्र गर्वनर होंगे।
अमरीका के पहले सब से कम उम्र गर्वनर बिल क्लिंटन हैं जो सन 1978 में गवर्नर बने थे।
अब्दुर्रहमान मुहम्मद सैयद मिशिगन राज्य में गर्वनर बनने का इरादा रखते हैं और अमरीका का यह राज्य इस्लामोफोबिया के मामले में काफी बदनाम है। (Q.A.)