अमरीकी चुनाव की साख पर बट्टा लग गया हैः केरी
(last modified Mon, 28 Mar 2016 15:03:12 GMT )
Mar २८, २०१६ २०:३३ Asia/Kolkata
  • अमरीकी चुनाव की साख पर बट्टा लग गया हैः केरी

अमरीका के विदेश मंत्री ने आगामी राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के प्रत्याशियों की गतिविधियों की आलोचना करते हुए कहा है कि उनकी गतिविधियां लज्जाजनक हैं।

जॉन केरी ने सीबीएस टीवी से बात करते हुए कहा कि इस समय चुनावी गतिविधियां शर्मनाक प्रक्रिया में बदल गई हैं और कुछ बाहरी देशों में अमरीकी चुनाव की साख पर प्रश्न चिन्ह लगाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वे जहाँ भी जाते हैं देशों के प्रमुख उनसे पूछते हैं कि अमरीका में क्या हो रहा है? केरी ने कहा कि वे लोग इस स्थिति पर विश्वास ही नहीं कर पा रहे हैं बल्कि अगर मैं यह कहूँ तो अधिक उचित होगा कि उन्हें झटका लगा है और उन्हें समझ में नहीं आ रहा है कि अमरीका में सत्ता की बागडोर कौन संभालने वाला है।

अमरीका के विदेश मंत्री ने कहा कि लोगों को अमरीका में संतुलन के बारे में चिंता है और यह बात हमारी साख से जुड़ी हुई है और कुछ मामलों में मुझसे जिस प्रकार के प्रश्न किए जाते हैं उनसे स्पष्ट है कि जो कुछ हो रहा है वह हमारे देश के लिए शर्मनाक है। ज्ञात रहे कि अमरीका में जैसे जैसे राष्ट्रपति चुनाव का समय निकट आता जा रहा है, वैसे वैसे चुनावी प्रचारों में प्रतिस्पर्धा तेज़ होती जा रही है और प्रत्याशी एक दूसरे के निजी मामलों को भी सार्वजनिक मंच से उछालने लगे हैं। (HN)

टैग्स