ब्रिटिश युवाओं में बढ़ती निराशा
ब्रिटिश युवाओं में ख़ुश रहने की भावना पिछले दस वर्षों के सबसे निम्न स्तर पर आ गई है।
एक सर्वेक्षण के अनुसार, ब्रिटेन में रहने वाले ऐसे युवा जिनकी आयु 16 से 25 वर्ष के बीच है, पिछले दस वर्षों के दौरान उनके ख़ुश रहने के स्तर में काफ़ी गिरावट आई है। सर्वे के मुताबिक़ ब्रिटेन के युवाओं में लगातार जीवन को लेकर निराशा बढ़ती जा रही है।
सर्वेक्षण के मुताबिक़, ब्रिटेन में रहने वाले हर पांच में से तीन ऐसे युवक हैं जो ख़ुश नहीं हैं। सर्वे के अनुसार अधिकतर ब्रिटिश युवकों की निराशा देश की ख़राब होती वित्तीय स्थिति और कम होती नौकरियां हैं। सर्वेक्षण करने वाली संस्था ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि ब्रिटेन के ज़्यादातर युवा वित्तीय परेशानियों और नौकरी के न मिलने के कारण निराश होकर डिप्रेशन का शिकार हो गए हैं।
सर्वेक्षण के मुताबिक़ ब्रिटेन के 25 प्रतिशत युवा उदास हैं, जबकि 50 प्रतिशत युवा कुछ दूसरे मामलों में मानसिक बीमारी की समस्याओं का सामना कर रहे हैं। (RZ)