सीरिया संकट का सैन्य समाधान नहीं हैः अलजीरिया
https://parstoday.ir/hi/news/world-i60996-सीरिया_संकट_का_सैन्य_समाधान_नहीं_हैः_अलजीरिया
अलजीरिया के विदेशमंत्री ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय क़ानूनों का उल्लंघन करते हुए सैन्य हस्तक्षेप, दुनिया में आतंकवाद के विस्तार का कारण बनेगा और सीरिया संकट का समाधान बमबारी नहीं है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Apr १२, २०१८ २०:२१ Asia/Kolkata
  • सीरिया संकट का सैन्य समाधान नहीं हैः अलजीरिया

अलजीरिया के विदेशमंत्री ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय क़ानूनों का उल्लंघन करते हुए सैन्य हस्तक्षेप, दुनिया में आतंकवाद के विस्तार का कारण बनेगा और सीरिया संकट का समाधान बमबारी नहीं है।

स्पूतनिक समाचार एजेन्सी की रिपोर्ट के अनुसार अलजीरिया के विदेशमंत्री अब्दुल क़ादिर मुसाहिल ने पेरिस में फ़्रांस के अंतर्राष्ट्रीय संबंध संस्था इफ़री के सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि सीरिया संकट का सैन्य मार्गों द्वारा समाधान नहीं किया जा सकता।

अलजीरिया के विदेशमंत्री ने विश्व समुदाय से मांग की है कि वह सीरियाई जनता को वह मार्ग तलाश करने दें जो उनके लिए उचित है। 

श्री अब्दुल क़ादिर मुसाहिल ने इसी प्रकार अफ्रीक़ी तट के क्षेत्र में हर प्रकार के सैन्य हस्तक्षेप का विरोध किया और कहा कि इराक़, लीबिया और सीरिया जैसे देशों में होने वाला युद्ध अंतर्राष्ट्रीय नियमों का उल्लंघन है जिससे पूरी दुनिया में आतंकवाद फैल रहा है और इन देशों में आराजकता फैल रही है। (AK)