अब यह महिला अमेरिका के लिए करेगी जासूसी
https://parstoday.ir/hi/news/world-i63250-अब_यह_महिला_अमेरिका_के_लिए_करेगी_जासूसी
अमेरिका के राष्ट्रपति डोन्लड ट्रम्प ने दुनिया के सबसे बदनाम अमेरिका की जासूसी संस्था सीआईए को कमान एक महिला को सौंपी है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
May १८, २०१८ २०:१६ Asia/Kolkata
  • अब यह महिला अमेरिका के लिए करेगी जासूसी

अमेरिका के राष्ट्रपति डोन्लड ट्रम्प ने दुनिया के सबसे बदनाम अमेरिका की जासूसी संस्था सीआईए को कमान एक महिला को सौंपी है।

प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार डोनल्ड ट्रम्प ने अमेरिकी ख़ुफ़िया एजेंसी सीआईए की कमान एक महिला को सौंपने का फ़ैसला किया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ने कुछ दिनों पहले अमेरिकी कांग्रेस को जीना हास्पेल का नाम सीआईए के प्रमुख पद के लिए भेजा था, अमेरिकी सीनेट ने शुक्रवार को जीना हेस्पेल के पक्ष में वोटिंग करके उनके सीआईए प्रमुख बने रहने पर मुहर लगा दी।

उल्लेखनीय है कि अमेरिकी सीनेट ने जीना की नियुक्ति के प्रस्ताव को 45 के मुक़ाबले 54 वोट से पास कर दिया। विपक्ष के छह डेमोक्रेट सांसदों ने भी उनका समर्थन किया। ट्रम्प ने ट्वीट कर उन्हें बधाई दी है। 61 वर्षीय जीना को पिछले साल सीआइए का उप निदेशक नियुक्त किया गया था। अपने अबतक के कार्यकाल के दौरान अधिकतर समय वह गुप्त एजेंट की भूमिका में रहीं हैं।

सीनेट में मतदान के दौरान उनकी नियुक्ति को लेकर कुछ लोगों ने कड़ा विरोध भी किया, रिपब्लिकन सीनेटर जॉन मैककेन ने हेस्पेल के लिए मतदान न करने के लिए दूसरे सभी सीनेटरों से आग्रह भी किया। जॉन मैककेन का कहना था कि हेस्पेल के सीआईए निदेशक बनने से दुनिया भर में अमेरिकी ख़ुफ़िया एजेंसी के प्रति नकारात्मक संदेश जाएगा। (RZ)