अमरीका समाप्त करे अपनी क्रूर और अत्याचारी नीतियांः राष्ट्रसंघ
राष्ट्रसंघ में मानवाधिकार आयोग ने अमरीकी सरकार से मांग की है कि वह बच्चों को उनके मां-बाप से छीनने के कार्य को तत्काल रोके।
फ़्रांस प्रेस के अनुसार राष्ट्रसंघ के मानवाधिकार आयोग के प्रमुख "ज़ैद राद अलहुसैन" ने सोमवार को जनेवा में एक बैठक के दौरान अमरीकी सरकार की ओर से मैक्सिको की सीमा पर पलायनकर्ता माता-पिता से उनके बच्चों को छीनने के काम को अस्वीकार्य बताया। उन्होंने कहा कि यह बात किसी भी स्थिति में स्वीकार योग्य नहीं है कि कोई देश, पलायनकर्ताओं से बलपूर्वक उनके बच्चों को छीने।
अमरीकी संचार माध्यमों ने सरकारी सूत्रों के हवाले से सूचना दी है कि ट्रम्प सरकार ने पलायनकर्ताओं के विरुद्ध नीति अपनाते हुए अमरीका के अवैध रूप से प्रवेश के आरोप में अप्रैल के मध्य से अबतक दो हज़ार बच्चों को उनके मां-बाप से छीन लिया है।
संयुक्त राष्ट्र संघ के मानवाधिकार आयोग के प्रमुख ने अमरीका की इस नीति की कड़ी आलोचना करते हुए कहा है कि अमरीका को अपनी इस नीति को तत्काल बंद करना चाहिए।
ज्ञात रहे कि अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर ट्रम्प सरकार की इस नीति की आलोचना की जा रही है।