ट्रम्प की ओपेक को धमकी और सऊदी अरब को चेतावनी
(last modified Wed, 04 Jul 2018 11:42:56 GMT )
Jul ०४, २०१८ १७:१२ Asia/Kolkata
  • ट्रम्प की ओपेक को धमकी और सऊदी अरब को चेतावनी

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प ने तेल उत्पादक देशों के संगठन (ओपेक) को धमकी दी है कि कोई ऐसा काम न करें कि जिससे तेल मंडी प्रभावित हो।

समाचार एजेंसी तसनीम की रिपोर्ट के मुताबिक़ अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प ने सऊदी अरब को भी चेतावनी दी है कि वह ईरान के तेल आयात में होने वाली कमी को पूरा करने के लिए अपने तेल के उत्पादन को बढ़ाए। उन्होंने कहा है कि ओपेक और सऊदी अरब दोनों कोई ऐसा काम न करें जिससे तेल मंडी पर किसी चीज़ का असर पड़े और अगर ऐसा नहीं किया तो व्हाइट हाउस के पास कई विकल्प मौजूद हैं।

दूसरी ओर, सऊदी सरकार यह बात पहले ही कह चुकी है कि आवश्यकता पड़ने पर वह अपने तेल उत्पादन में बढ़ोतरी करेगी। आले सऊद शासन का कहना है कि अमेरिका की ओर से ईरान पर लगाए गए प्रतिबंधों के बाद से तेल की अंतर्राष्ट्रीय मंडी में उसकी क़ीमत तेज़ी से बढ़ रही है जिसके कारण रियाज़ सरकार की ज़िम्मेदारी बनती है कि वह तेल के उत्पादन में बढ़ोतरी करे।

इस बीच इस्लामी गणतंत्र ईरान ने अपने बयान में सऊदी अरब सरकार से धमकी भरे शब्दों में कहा है कि अगर रियाज़ सरकार अमेरिकी दबाव के आगे झुक कर अंतर्राष्ट्रीय तेल बाज़ार में ईरानी तेल की जगह लेने का प्रयास किया तो वह तेहरान के साथ विश्वासघात माना जाएगा।

ईरान के उपराष्ट्रपति इस्हाक जहांगीरी ने कहा कि ईरान को अपना तेल बेचने में कोई कठिनाई नहीं होगी और न ही अंतर्राष्ट्रीय तेल मंडी में उसका स्थान कोई ले सकता है।

ईरान के उपराष्ट्रपति इस्हाक जहांगीरी

उल्लेखनीय है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प ने पिछले सप्ताह कहा था कि उन्होंने सऊदी नरेश सलमान बिन अब्दुल अज़ीज़ को यह निर्देश दिया है कि वह अपने तेल उत्पादन में 20 लाख बैरल तेल की वृद्धि करें ताकि तेल की क़ीमतों को वैश्विक बाज़ार में नियंत्रित किया जा सके। (RZ)

 

टैग्स