पाकिस्तान पहुंचते ही नवाज़ शरीफ़ और मरियम नवाज़ गिरफ़्तार
(last modified Fri, 13 Jul 2018 18:37:01 GMT )
Jul १४, २०१८ ००:०७ Asia/Kolkata
  • पाकिस्तान पहुंचते ही नवाज़ शरीफ़ और मरियम नवाज़ गिरफ़्तार

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान मुस्लिम लीग एन के आजीवन नेता मुहम्मद नवाज़ शरीफ़ और उनकी पुत्री मरियम नवाज़ को नैब की टीम ने लाहौर एयरपोर्ट से हिरासत में ले लिया जहां से उन्हें इस्लामाबाद पहुंचा दिया गया।

दोनों नेता निजी एयर लाइन इत्तेहाद द्वारा लंदन से अबूधाबी होते हुए लाहौर के अल्लामा इक़बाल इन्टरनेश्नल हवाई अड्डे पर पहुंचे। पहले यह विमान शाम सवा छह बजे लाहौर पहुंचने वाला था किन्तु लेट होने के कारण नवाज़ शरीफ़ और मरियम नवाज़ लगभग पौने 9 बजे लाहौर पहुंचे। विमान के उतरते ही तीन महिलाकर्मियों सहित नैब की 16 सदस्यीय टीम ने क़ानूनी कार्यवाही शुरु की।

एफ़आईए के तीन कर्मी भी जहाज़ के अंदर पहुंचे और नवाज़ शरीफ़ और मरियम नवाज़ के पासपोर्ट लेकर उनके एमीग्रेश्न जहाज़ के भीतर ही कर ली गयी। समस्त क़ानूनी कार्यवाही पूरी करने के बाद दोनों को सुरक्षाकर्मियों के घेरे में हिरासत में ले लिया गया जिसके बाद विशेष विमान उन्हें लेकर इस्लामाबाद इन्टरनेश्नल हवाई अड्डे की ओर रवाना हुआ।

विशेष विमान लगभग 45 मिनट बाद नवाज़ शरीफ़ और मरियम नवाज़ को लेकर इस्लामाबाद हवाई अड्डे पहुंचा जहां रावलपिंडी के नैब के डायरेक्टर जनरल इरफ़ान नईम मंगी भी मौजूद थे। (AK)