सोमालिया, अल-शबाब के हमले में 27 सैनिकों की मौत
(last modified Mon, 23 Jul 2018 14:27:24 GMT )
Jul २३, २०१८ १९:५७ Asia/Kolkata
  • सोमालिया, अल-शबाब के हमले में 27 सैनिकों की मौत

सोमालिया में तकफ़ीरी आतंकवादी गुट अल-शबाब ने दावा किया है कि उसके एक आत्मघाती हमलावर ने बम धमाका करके 27 सैनिकों को मौत के घाट उतार दिया है।

आतंकवादी गुट के प्रवक्ता अबदियासिस अबू मुसाब ने कहा, पोर्ट सिटी किसमायो से क़रीब 50 किलोमीटर की दूरी पर बार संगूनि गांव में स्थित सैन्य अड्डे के निकट कार बम धमाके के बाद एक आत्मघाती हमला किया गया।

अल-शबाब के प्रवक्ता का कहना था कि हमने 27 सैनिकों को मार डाला और सैन्य अड्डे पर क़ब्ज़ा कर लिया।

हालांकि सोमालियाई सरकार ने आतंकवादी गुट के इस दावे पर तुरंत रूप से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

सोमालिया के एक सैन्य अधिकारी माजो मोहम्मद एदेन का कहना है कि हिंसा की रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद हमने इलाक़े में सैन्य रसद रवाना की है। msm