यूनान, आग से भीषण तबाही, 74 से अधिक हताहत + फ़ोटो
https://parstoday.ir/hi/news/world-i66567-यूनान_आग_से_भीषण_तबाही_74_से_अधिक_हताहत_फ़ोटो
इस्लामी गणतंत्र ईरान ने यूनान में लगने वाली भीषण आग में मरने वालों और घायलों वालों से सहृयता व्यक्त की है।
(last modified 2023-11-29T09:15:15+00:00 )
Jul २५, २०१८ १६:१४ Asia/Kolkata
  • यूनान, आग से भीषण तबाही, 74 से अधिक हताहत + फ़ोटो

इस्लामी गणतंत्र ईरान ने यूनान में लगने वाली भीषण आग में मरने वालों और घायलों वालों से सहृयता व्यक्त की है।

विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता बहराम क़ासिमी ने यूनान के जंगलों में लगने वाली भीषण आग पर मारे गये और घायल होने वालों के परिजनों को सांत्वना देते हुए सहृदयता व्यक्त की है।

यूनान की राजधानी एथेन्ज़ के निकटवर्ती क्षेत्रों के जंगलों में 23 जुलाई को लगने वाली आग से मरने वालों की संख्या 74 हो गयी जिनमें बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं। एएफ़पी की रिपोर्ट के अनुसार 23 जुलाई को लगने वाली आग से जंगल और गाड़ियां राख का ढेर बन गयीं और एथेन्ज़ के निकट तटवर्ती क़स्बों की गलियों में धुरा भर गया। सहायताकर्मियों को तुरंत घटना स्थल की ओर रवाना किया जहां सैलानी भी तटों पर फंसे हुए थे जबकि आग के शोले घरों तक पहुंच गये जहां के निवासियों ने पैदल या गाड़ियों में वहां से भाग कर अपनी जान बचाने का प्रयास किया।

सहायताकर्मियों का कहना है कि एथेन्ज़ के पूर्वोत्तरी क्षेत्र के माटी के तटवर्ती क्षेत्र से 26 लाशें बरामद की गयीं। इससे पहले दमकल सेवा के प्रवक्ता का कहना था कि मारे गये लोगों की संख्या 60 थी उसके बाद उन्होंने 74 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की किन्तु उनका कहना था कि मारे गये लोगों की संख्या निश्चित नहीं है क्योंकि दमकल कर्मी लोगों को तलाश कर रहे हैं।

उनका कहना था कि एक हज़ार से अधिक इमारतों और 300 से अधिक गाड़ियों को नुक़सान पहुंचा है। उनका कहना था 82 लोगों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है जिनमें एक दर्जन बच्चे भी शामिल हैं।

यूनानी अधिकारियों का कहना है कि एक दश्क से अधिक समय बाद देश में आग लगने की सबसे ख़तरनाक घटना है। (ak)