कोई तुर्की को धमकी नहीं दे सकता हैः ओग़लू
तुर्की में अमेरिकी पादरी की गिरफ्तारी को लेकर दोनों देशों के मध्य तनाव में वृद्धि हो गयी है।
समाचार एजेन्सी फार्स की रिपोर्ट के अनुसार अमेरिकी विदेशमंत्री माइक पोम्पियो ने अपने तुर्क समकक्ष से टेलीफोनी वार्ता में अमेरिकी पादरी एन्ड्रिव बर्सन की जेल से रिहा करने की मांग की।
अमेरिकी अधिकारियों ने हालिया दिनों में तुर्की को चेतावनी दी है कि अगर वह अमेरिकी पादरी को रिहा नहीं करेगा तो उसे अमेरिका के कड़े प्रतिबंधों का सामना होगा जबकि अभी कल तुर्की के विदेशमंत्री मौलूद चाऊश ओग़लू ने अमेरिकी धमकी की प्रतिक्रिया में कहा था कि कोई न तो तुर्की को धमकी दे सकता है और न ही उसे आदेश दे सकता है।
तुर्क अधिकारियों का कहना है कि अमेरिकी पादरी एन्ड्रिव बर्सन को आतंकवादी कार्यवाही में लिप्त होने के आरोप में दो वर्ष पहले गिरफ्तार किया गया था और उसके संबंध में कार्यवाही हो रही है परंतु वाशिंग्टन का कहना है कि एन्ड्रिव निर्दोष है और वह उसके रिहा करने पर आग्रह कर रहा है।
तुर्की के संसद सभापति बिन अली एलद्रिम ने शुक्रवार को अमेरिकी राष्ट्रपति की धमकी की प्रतिक्रिया में बल देकर कहा कि तुर्क राष्ट्र इस प्रकार की धमकियों से भयभीत नहीं है।
उन्होंने कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति एसी स्थिति में तुर्की को प्रतिबंध की धमकी दे रहे हैं जब वाशिंग्टन 15 जुलाई 2016 के विफल विद्रोह के मूल ज़िम्मेदार फत्हुल्लाह गूलेन को अपने यहां किसी प्रकार की सीमा के बिना रखे हुए है और उसकी सुरक्षा कर रहा है। MM