परमाणु समझौता अमरीका के बिना भी जारी रहेगाः जाॅन केरी
(last modified Mon, 03 Sep 2018 05:17:01 GMT )
Sep ०३, २०१८ १०:४७ Asia/Kolkata
  • परमाणु समझौता अमरीका के बिना भी जारी रहेगाः जाॅन केरी

अमरीका के पूर्व विदेश मंत्री जाॅन केरी ने एक बार फिर परमाणु समझौते से निकलने के इस देश के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प के फ़ैसले की आलोचना करते हुए कहा है कि जेसीपीओए अमरीका के बिना भी जारी रहेगा।

जाॅन केरी ने सीबीएस टीवी चैनल से बात करते हुए इस सवाल के जवाब में कि क्यों ट्रम्प ने परमाणु समझौते को बुरा समझौता कहा है? कहा कि उनके कह देने से परमाणु समझौता बुरा नहीं हो जाएगा। अमरीका के पूर्व विदेश मंत्री ने इस बात का उल्लेख करते हुए कि किसी भी देश ने ईरान की तरह जेसीपीओए के अंतर्गत अपनी कटिबद्धताओं का पालन नहीं किया है, कहा कि निरीक्षण, जवाबदेही और ईरान की कटिबद्धताओं की दृष्टि से जेसीपीओए सबसे कड़ा समझौता है।

 

जाॅन केरी ने कहा कि एेसी स्थिति में जब अमरीका परमाणु समझौते से निकल चुका है, रूस, चीन, फ़्रान्स, ब्रिटेन व जर्मनी सभी इस बात की कोशिश कर रहे हैं कि इस समझौते को बाक़ी रखें। ज्ञात रहे कि अमरीका आठ अगस्त को संयुक्त समग्र कार्य योजना (जेसीपीओए) या परमाणु समझौते से निकल गया था और उसने घोषणा की है कि वह चार नवम्बर तक ईरान के तेल, गैस और पेट्रोकेमिकल निर्यात को शून्य तक पहुंचा देगा। (HN)

टैग्स