पाकिस्तान, शहबाज़ शरीफ़ गिरफ़्तार
पाकिस्तान के नेश्नल अकैउन्टबिलिटी ब्यूरो नैब ने पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और मुस्लिम लीग एन के प्रमुख शहबाज़ शरीफ़ को आशियाना हाउसिंग स्कैंडल में आधिकारिक रूप से गिरफ़्तार कर लिया।
शहबाज़ शरीफ़ को जो नेश्नल एसेंबली में विपक्ष के नेता भी हैं, शुक्रवार को नैब ने तबल किया था और वह बयान रिकार्ड कराने लाहौर नैब के कार्यालय पहुंचे जहां उन्हें पहले हिरासत में लिया गया और उनकी आधिकारिक गिरफ़्तारी के लिए संसद सभापति से भी संपर्क किया गया। नियम के अनुसार नेश्नल एसेंबली के सदस्य की गिरफ़्तार की स्थिति में स्पीकर को सूचना दी जाती है।
नैब की ओर से जारी बयान के अनुसार शहबाज़ शरीफ़ को आशियाना हाउसिंग स्कैंडल में गिरफ़्तार किया गया। बयान में कहा गया है कि पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री को शनिवार को लाहौर की नैब अदालत में पेश किया जाएगा।
शहबाज़ शरीफ़ को हिरासत में लिए जाने के बाद लाहौर नैब के कार्यालय के बाहर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी और पुलिस के साथ सुरक्षा बलों को भी तैनात कर दिया गया। (AK)