माली में जनसंहार, 134 की हत्या पर गोटरेस की तीव्र प्रतिक्रिया
राष्ट्रसंघ के महासचिव ने अफ़्रीकी देश माली में किये गए जनसंहार की कड़े शब्दों में निंदा की है।
एंटोनियो गोटेरेस के प्रवक्ता फ़रहान हक़ ने बताया है कि राष्ट्रसंघ के महासचिव इस बात को सुनकर बहुत दुखी और क्रोधित हैं कि माली के एक गांव में हमला करके बड़ी संख्या में निर्दोश महिलाओं और बच्चों की हत्या कर दी गई।
बताया जा रहा है कि कुछ सशसत्र लोगों ने शनिवार को सुबह अफ़्रीकी देश माली के बंकास नगर में स्थित ओगोसायो नामक गांव पर हमला करके कम से कम 134 लोगों की हत्या कर दी। इस हमले में 55 लोग घायल बताए जा रहे हैं। आक्रमणकारी स्थानीय चरवाहों की वेशभूषा में आए थे। इस हमले में पूरा गांव नष्ट हो गया है। मृतकों में अधिकतर का संबन्ध फूलानी जाति से बताया जा रहा है। स्थानीय मीडिया के अनुसार पिछले कुछ वर्षों के दौरान माली में किया जाने वाला यह सबसे भयंकर नरसंहार है।
संयुक्त राष्ट्रसंघ के महासचिव एंटोनियो गुटेरस ने माली के अधिकारियों से मांग की है कि वे इस जनसंहार के बारे में तुरंत जांच करें और जिस क्षेत्र में हिंसा हुई है वहां पर शांति स्थापित करने के लिए तत्काल कार्यवाही आरंभ कर दें।
उल्लेखनीय है कि यह आक्रमण, राष्ट्रसंघ की सुरक्षा परिषद की उस टीम के दौरै के आरंभ होने से पहले हुआ है जो माली में जातीय हिंसा को समाप्त कराने के उद्देश्य से कोई उपाय ढूंढने के लिए माली पहुंचने वाली थी।