यूनान, पहली सरकारी मस्जिद, शिया और सुन्नी पढ़ेंगे एक साथ नमाज़
https://parstoday.ir/hi/news/world-i76042-यूनान_पहली_सरकारी_मस्जिद_शिया_और_सुन्नी_पढ़ेंगे_एक_साथ_नमाज़
यूनान के शिक्षा और धार्मिक मामलों के मंत्री ने कहा है कि तीन साल पहले संसद से पास होने के बाद पहली बार सरकारी ख़र्चे पर बनने वाली मस्जिद जारी वर्ष सितम्बर में प्रार्थना के लिए खोल दी जाएगी।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Jun ०८, २०१९ २०:०८ Asia/Kolkata
  • यूनान, पहली सरकारी मस्जिद, शिया और सुन्नी पढ़ेंगे एक साथ नमाज़

यूनान के शिक्षा और धार्मिक मामलों के मंत्री ने कहा है कि तीन साल पहले संसद से पास होने के बाद पहली बार सरकारी ख़र्चे पर बनने वाली मस्जिद जारी वर्ष सितम्बर में प्रार्थना के लिए खोल दी जाएगी।

एपी के अनुसार मस्जिद के प्रबंधन की सारी ज़िम्मेदारी सरकार पर होगी। यूनान के शहर एथेन्ज़ के उपनगरीय क्षेत्र में बनने वाली मस्जिद के मामले पर स्थानीय स्तर पर आलोचना की गयी थी।

धार्मिक मामलों के मंत्री कोस्टाज़ ग्यूरोग्लो ने बताया कि एथेन्ज़ की मस्जिद में इमाम की इमामत में पहली नमाज़ होगी, हमें आशा है कि मस्जिद से संबंधित सारे प्रबंधन सितम्बर तक पूरे हो जाएंगे।

ज्ञात रहे कि अगस्त 2016 में यूनान के सांसदों ने औद्योगिक शहर में मस्जिद के निर्माण की योजना को मंज़ूरी दी थी।

सरकारी जगह पर बनने वाली मस्जिद में मुस्लिम समाज और पर्यटक नमाज़ अदा कर सकेंगे। राजधानी एथेन्ज़ में लाखों मुस्लिम आबाद हें जिन्हें नमाज़ पढ़ने के लिए बेस्मेंट या स्टोर रूम्ज़ प्रयोग करना पड़ते हैं।

यूनानी मंत्री ने कहा कि एथेन्ज़ की मस्जिद व्यक्तिगत प्रापर्टी में शुमार नहीं होगी बल्कि यह सार्वजनिक होगी।

मस्जिद के इमाम ज़की मुहम्मद ने बताया कि मस्जिद का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है और मैं ईश्वर का आभार व्यक्त करता हूं कि आख़िरकार हमें एक मस्जिद मिल गयी जहां हम अपनी उपासना कर सकेंगे और अपने समाज के मामलों पर टिप्पणी कर सकेंगे।

यूनान में शिया मुस्लिम समुदाय के प्रवक्ता अशर हैदर ने कहा कि मस्जिद का उद्धाटन, सपने को वास्तविकता में बदलने का कारण होगा और यूनान की सरकार का मुसलमानों के लिए बड़ा तोहफ़ा होगा। (AK)