अमरीका में बढ़ती गोलीबारी की घटनाओं से इस देश की संसद सभापति चिंतित
(last modified Fri, 18 Oct 2019 05:02:36 GMT )
Oct १८, २०१९ १०:३२ Asia/Kolkata
  • अमरीका में बढ़ती गोलीबारी की घटनाओं से इस देश की संसद सभापति चिंतित

अमरीका में बढ़ती गोलीबारी की घटनाओं पर इस देश की संसद सभापति ने चिंता व्यक्त की है।

अमरीका की प्रतिनिधि सभी की अध्यक्ष नैन्सी पलोसी ने इस देश में दिन-प्रतिदिन गोलीबारी और हिंसा की बढ़ती घटनाओं पर चिंता जताई है।  उन्होंने गुरूवार को कहा कि अमरीका में प्रतिदिन सशस्त्र संघर्ष में लगभग 100 लोग हताहत या घायल होते हैं।  नैन्सी पलोसी ने कहा कि अमरीका में सशस्त्र हिंसक संघर्ष को रुकवाने को संसद के मुद्दों में प्राथमिकता हासिल है।  अमरीका की संसद सभापति ने कहा कि देश में सब लोगों की हथियारों तक पहुंच को हर हाल में सीमित किया जाए।

अमरीका के विभिन्न क्षेत्रों में प्रतिदिन होने वाली गोलीबारी की घटनाओं में प्रतिवर्ष हज़ारों की संख्या में लोग मारे जाते हैं।  सरकारी रिपोर्ट के अनुसार अमरीका में 270 से 300 मिलयन हथियार लोगों के पास हैं जिससे पता चलता है कि अमरीका में लगभग हर व्यक्ति के पास कोई न कोई हथियार मौजूद है।

अमरीका में हथियारों की लाॅबी के मज़बूत होने के कारण अमरीकी नागरिकों के अधिकारों का समर्थन करने वाले गुटों की कोई नहीं सुनता।  यही कारण है कि अमरीका की कोई भी सरकार आजतक हथियारों की बिक्री को सीमित करने के लिए कोई भी क़ानून नहीं बना सकी है।  अमरीका की वर्तमान ट्रम्प सरकार, हथियार रखने वालों का खुलकर समर्थन करती है।

टैग्स