बोर्किना फ़ासो आतंकवादी हमले के निशाने पर, 39 लोग मारे गए
(last modified Wed, 29 Jan 2020 09:45:05 GMT )
Jan २९, २०२० १५:१५ Asia/Kolkata
  • बोर्किना फ़ासो आतंकवादी हमले के निशाने पर, 39 लोग मारे गए

पश्चिमी अफ़्रीक़ी देश बोर्किना फ़ासो में आतंकवादी हमले में 39 लोग मारे गए।

रोयटर्ज़ के मुताबिक़, बोर्किना फ़ासो की सरकार ने मंगलवार को कहा कि यह हमला देश के उत्तरी प्रांत सूम के एक गांव में हुआ।

पिछले हफ़्ते भी उत्तरी बोर्किना फ़ासो के सन्मातेन्गा प्रांत के आलामू गांव के बाज़ार में आतंकवादी हमला हुआ था, जिसमें 36 लोग मारे गए और 3 लोग घायल हुए थे। इस हमले के बाद आतंकियों ने बाज़ार को आग लगा दी थीं

बोर्किना फ़ासो भी माली और नीजर की तरह, आतंकवादी हमलों के निशाने पर है। इस देश में 2015 से अब तक इस तरह के हमलों में 750 लोग मारे जा चुके और साढ़े पांच लाख से ज़्यादा बेघर हो चुके हैं।

संयुक्त राष्ट्र संघ के मुताबिक़, पश्चिमी अफ़्रीक़ा में 2019 में आतंकवादी हमलों में 4000 असैनिक मारे गए हैं। (MAQ/N)