अमरीका में जारी विरोध प्रदर्शनों को हिंसक बनाने में जुटे श्वेत दक्षिणपंथी गुट, आरोप "एंटीफ़ा" पर
(last modified Mon, 01 Jun 2020 11:53:50 GMT )
Jun ०१, २०२० १७:२३ Asia/Kolkata
  • अमरीका में जारी विरोध प्रदर्शनों को हिंसक बनाने में जुटे श्वेत दक्षिणपंथी गुट, आरोप

अमरीका में अन्याय और जातिवाद के विरुद्ध जारी प्रदर्शनों को हिंसक बनाने में वहां के श्वेत दक्षिणपंथी गुट प्रमुख भूमिका निभा रहे हैं।

अमरीकी राज्य मिनासोटा के न्यायिक अधिकारियों ने बताया है कि जातिवाद और अन्याय का विरोध करने वाले प्रदर्शनकारियों में घुसकर अमरीका के श्वेत दक्षिणपंथी गुट, इन प्रदर्शनों को हिंसक बना रहे हैं।  सीएनएन के अनुसार मिनासोटा के न्यायिक अधिकारियों का कहना है कि हिंसक कार्यवाहियों में अतिवाद श्वेत दक्षिणपंथी गुटों की प्रमुख भूमिका है।  इन अधिकारियों के अनुसार हिसां को "एंटीफा" आन्दोलन से जोड़ने पर आधारित वाइट हाउस के अधिकारियों के दावे सही नहीं हैं।

ज्ञात रहे कि अमरीका के जारी विरोध प्रदर्शनों पर अपनी प्रतिक्रिया में इस देश के राष्ट्रपति ने कहा है कि वे एंटीफा आन्दोलन को आतंकवादी गुट घोषित करने वाले हैं।  उनका आरोप है कि हालिया अशांति में इस गुट का हाथ है जबकि न्यायिक अधिकारियों का कहना है कि हिंसा को भड़काने के ज़िम्मेदार अतिवादी श्वेत दक्षिणपंथी गुट के लोग हैं।

उल्लेखनीय है कि अमरीकी अश्वेत नागरिक जार्ज फ्लायड की पुलिस के हाथों मौत के बाद अमरीका में विरोध प्रदर्शन भड़क उठे थे।  इस समय अमरीका के 30 से अधिक नगरों में इस हत्या के विरोध में प्रदर्शन किये जा रहे हैं।  कई शहरों में कर्फ्यू लगाए जाने के बावजूद यह विरोध प्रदर्शन कम नहीं हो रहे हैं।

टैग्स