जातिवाद जैसे पाप का मुक़ाबला किया जाना चाहिएः पोप फ़्रांसिस
https://parstoday.ir/hi/news/world-i87925-जातिवाद_जैसे_पाप_का_मुक़ाबला_किया_जाना_चाहिएः_पोप_फ़्रांसिस
ईसाइयों के सबसे बड़े धर्मगुरू ने अमरीका मे नस्लभेद की निंदा की है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Jun ०३, २०२० २२:०७ Asia/Kolkata
  • जातिवाद जैसे पाप का मुक़ाबला किया जाना चाहिएः पोप फ़्रांसिस

ईसाइयों के सबसे बड़े धर्मगुरू ने अमरीका मे नस्लभेद की निंदा की है।

वैटिकन न्यूज़ की रिपोर्ट के अनुसार ईसाइयों को धर्मगुरू ने अमरीका में जातिवाद के विरुद्ध हो रहे प्रदर्शनों पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा है कि वे नस्लभेद का विरोध करते हैं।  नस्लभेद के विरुद्ध जारी प्रदर्शनों के कारण अमरीका में उपजी स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए पोप फ़्रांसिस ने कहा है कि हिंसा से बचते हुए जातिवाद जैसे पाप का मुक़ाबला किया जाना चाहिए।  उन्होंने अमरीकी जनता को संबोधित करते हुए कहा कि मैं आपके देश में घटने वाली घटनाओं से बहुत चिंतित हूं।

ईसाइयों के धर्मगुरू ने कहा कि हम किसी भी स्थिति में जातिवाद या अत्याचार को सहन नहीं कर सकते किंतु हमें हिंसा से बचना चाहिए।  उन्होंने कहा कि हिंसा से किसी भी चीज़ को हासिल नहीं किया जा सकता बल्कि इससे बहुत से चीज़ें हाथ से निकल जाती हैं।

ज्ञात रहे कि अमरीका में पिछले सात दिनों से जारी विरोध प्रदर्शनों में कम से कम 13 लोग मारे गए हैं।  इन विरोध प्रदर्शनों का क्रम अभी समाप्त नहीं हुआ है।  पुलिस द्वारा बल प्रयोग के कारण जातिवाद विरोधी प्रदर्शन बढ़ते जा रहे हैं।