ख़ून तो ख़ून है टपकेगा तो जम जाएगा, जॉर्ज फ़्लॉयड के चारों मुजरिमों पर आरोप पत्र दाख़िल, आरोप पत्र में भी धांधली
(last modified Thu, 04 Jun 2020 16:18:39 GMT )
Jun ०४, २०२० २१:४८ Asia/Kolkata
  • ख़ून तो ख़ून है टपकेगा तो जम जाएगा, जॉर्ज फ़्लॉयड के चारों मुजरिमों पर आरोप पत्र दाख़िल, आरोप पत्र में भी धांधली

अमरीकी राज्य मिनियापोलिस के एक श्वेत पुलिस अधिकारी पर अश्वेत नागरिक की हत्या के मुक़द्दमे में सेकेंड डिग्री या दूसरे दर्जे की हत्या का आरोप पत्र दाख़िल किया गया जबकि उसके तीन साथियों पर भी आरोप पत्र दाख़िल किए गये।

एएफ़पी की रिपोर्ट के अनुसार उक्त पुलिस अधिकारी ने जॉर्ज फ़्लॉयड नामक एक काले अमरीकी नागरिक की गर्दन को घुटने से दबाए रखा जिसके बाद उसका दम घुट गया।

अमरीकी सीनेटर एमी क्लोबचर ने ट्वीट कर बताया कि मिनेसोटा के एटार्नी जनरल कीथ एलिसन जॉर्ज फ़्लॉयड हत्या मामले में डेरिक चाविन के विरुद्ध आरोपपत्र में वृद्धि कर रही हैं और उनके साथ ही उनके 3 साथियों पर भी आरोप पत्र दाख़िल किया जा रहा है।

ज्ञात रहे कि पिछले सप्ताह डेरिक चाविन पर थर्ड डिग्री या तीसरे दर्जे की हत्या का आरोप पत्र दाख़िल किया गया था जो लगभग ग़लती से हत्या जैसा है किन्तु दूसरे दर्जे का आरोप पत्र सोची समझी हत्या का चिन्ह नहीं, अलबत्ता इस पर कड़ी सज़ा दी जा सकती है।

अदालती दस्तावेज़ के अनुसार दूसरे दर्जे की हत्या के आरोप पत्र को पहले से मौजूद आरोप पत्र में शामिल कर दिया गया जबकि 3 अन्य अधिकारियों को दूसरे दर्जे की हत्या में सहयोग और हौसला बढ़ाने के आरोपों का सामना है। दूसरी ओर जॉर्ज फ़्लॉयड के परिजनों ने एक बयान में पुलिस अधिकारियों के विरुद्ध नये आरोप पत्र को कटु व मीठा क्षण क़रार दिया है। (AK)

टैग्स