जॉर्ज फ़्लोइड हत्या मामला, अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प के ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज, जॉर्ज को श्रद्धांजलि देने उमड़े हज़ारों अमेरिकी
(last modified Sat, 06 Jun 2020 05:50:36 GMT )
Jun ०६, २०२० ११:२० Asia/Kolkata
  • जॉर्ज फ़्लोइड हत्या मामला, अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प के ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज, जॉर्ज को श्रद्धांजलि देने उमड़े हज़ारों अमेरिकी

अश्वेत अमेरिकी नागिरक जॉर्ज फ़्लोइड की पुलिस बर्बरता से हुई मौत के 10 दिन बाद भी अमेरिका में प्रदर्शनों और शांतिमार्चों का सिलसिला लगातार जारी है। इस बीच कई अमेरिकी संगठनों ने अपने देश के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प के ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज कराया है।

प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, अश्वेत अमेरिकी नागरिक की इस देश की पुलिस द्वारा की गई निर्मम हत्या के 10वें दिन जॉर्ज फ़्लोइड के अंतिम संस्कार में कई नामचीन हस्तियों के साथ हज़ारों लोग शामिल हुए। इस बीच, पूरे अमेरिका में सड़कों पर विशाल प्रदर्शनों का क्रम जारी रहा। हिंसा प्रभावित कैलिफोर्निया, लॉस एंजेलिस और सेन फ्रांसिस्को के कई हिस्सों से कर्फ्यू हटा लिया गया है। अंतिम संस्कार के समय हज़ारों प्रदर्शनकारियों ने ब्रुकलिन ब्रिज से मैनहट्टन तक मार्च किया और सिएटल में सिटी हॉल के बाहर एकत्रित होकर पूरे देश में सड़कों पर प्रदर्शन किया। अंतिम संस्कार में जॉर्ज फ़्लोइड की पत्नी रॉक्सी फ़्लोइड और 6 साल की बेटी गियाना भी शामिल हुईं। इस बीच अमेरिकी पुलिस ने एक बार फिर जॉर्ज के अंतिम संस्कार में शामिल लोगों के साथ अभद्र व्यवहार किया जिससे लोगों में काफ़ी रोष देखने को मिला। इस दौरान लोग जॉर्ज के लिए न्याय की मांग करते हुए नारेबाज़ी कर रहे थे। इस बीच, लॉस एंजिलिस, फिलाडेल्फिया, अटलांटा और सिएटल में जहां बड़े मार्च और रैलियां हुईं वहीं, वाशिंगटन डीसी, पोर्टलैंड और ओरेगन में प्रदर्शन के बीच हिंसा भी हुई। फ़्लोइड के लिए छह दिनों तक तीन शहरों में श्रद्धांजलि सभाओं का आयोजन किया जा रहा है, जहां पहली सभा मिनियापोलिस की नॉर्थ सेंट्रल यूनिवर्सिटी के एक अभयारण्य में हुई।

श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुए एक नागरिक अधिकार कार्यकर्ता ने इस मौक़े को अश्वेतों के लिए वह समय घोषित किया जब वह कहें, ‘हमारी गर्दनों से अपने घुटने हटाइए।’ मिनेपोलिस शहर में जहां जॉर्ज की हत्या हुई थी वहां उनकी याद में रीव शार्पटन ने कहा, अब मैं सांस ले सकता हूं, लेकिन अश्वेतों के सपने मिट्टी में मिल गए हैं, वे अब भी सांस नहीं ले सकते हैं। हम जो सपना देखते हैं वह कभी नहीं पूरे हो सकते, क्योंकि आप नस्लभेदी विचाधारा के लोग अपने घुटने हमारी गर्दनों पर रखते हैं। उन्होंने कहा, ‘फ़्लोइड के साथ जो हुआ, अमेरिका में रोज़ होता है। यह वह समय है कि हम जॉर्ज के नाम पर खड़े हों और कहें कि आप अपना घुटना हमारी गर्दन से हटाएं।’ श्रद्धांजलि सभा में उमड़ी भीड़ से फ़्लोइड के भाई टेरेंस फ़्लोइड ने कहा, ‘मेरे भाई के लिए आप सभी के प्यार को देखकर मैं ईश्वर का शुक्रिया अदा करता हूं। लेकिन पूरे देश में मुझे प्रदर्शनों पर तो गर्व है किंतु मैं तबाही को लेकर गर्व नहीं महसूस करता। मेरा भाई वैसा नहीं था। फ़्लोइड भगवान से डरने वाला परिवार है। हम लोगों को ईश्वर और शक्ति दे।

इस बीच प्रदर्शनकारियों ने अपने हाथों में ’ब्लैक लाइव्स मैटर’, ’नस्लवाद अमेरिका की महामारी’ और ’पुलिस क्रूरता ख़त्म करो-हत्या बंद करो’ जैसे नारे लिखे हुए प्लेकॉर्ड उठा रखे थे। विरोध प्रदर्शनों में 8 मिनट 46 सेकेंड का नारा ख़ास रहा। अभियोजकों का कहना है कि फ़्लोइड के दम तोड़ने से पहले मिनियापोलिस के गोरे पुलिस अधिकारी ने उसकी गर्दन पर इतने ही समय तक घुटना रखा था। अमेरिकी नागरिक अधिकारों के लिए लड़ने वाले कई संगठनों ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प के ख़िलाफ़ केस दर्ज कराया है। व्हाइट हाउस के सामने प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों पर सुरक्षाबलों ने आंसू गैस के गोले और स्मोक बम छोड़े थे, जिसके बाद ट्रम्प की जमकर आलोचना हो रही है। ट्रम्प जब व्हाइट हाउस के पास एक चर्च के सामने बाइबिल के साथ फोटो खिंचाने जा रहे थे तब यहां कई प्रदर्शनकारियों ने विरोध किया। उन्हें वहां से पीछे धकेलने के लिए उन पर आंसू गैस के गोले छोड़े, रबर की गोलियां और बल पूर्वक कार्रवाई की गई थी। (RZ)

 

टैग्स