अमरीकी सीनेटर ने खोली समाज की पोल, भेदभाव केवल अश्वेतों तक ही सीमित नहीं बल्कि...
(last modified Sat, 06 Jun 2020 15:59:42 GMT )
Jun ०६, २०२० २१:२९ Asia/Kolkata
  • अमरीकी सीनेटर ने खोली समाज की पोल, भेदभाव केवल अश्वेतों तक ही सीमित नहीं बल्कि...

अमरीकी सीनेटर बर्नी सेन्डर्ज़ ने कहा है कि अमरीका में जातीवाद और नस्ली भेदभाव केवल अश्वेत लोगों के साथ पुलिस के हिंसक बर्ताव तक ही सीमित नहीं रहता बल्कि इसका दायरा इससे भी ज़्यादा बड़ा है।

अमरीकी राज्य वरमोंट के सीनेटर बर्नी सेंडर्ज़ ने शुक्रवार की रात ट्वीट किया कि देश में अश्वेतों के विरुद्ध पुलिस के हिंसक बर्ताव की ओर इशारा किया और कहा कि यह घटना उनके साथस पुलिस की हिंसा और नस्लीभेदभाव की एक छोटी सी मिसाल है और इसका दायरा केवल यहीं तक सीमित नहीं रहता।

अमरीकी सीनेटर ने अपने ट्वीट में अश्वेत समुदाय के विरुद्ध पुलिस के अत्याचार और हिंसा की निंदा करते हुए कहा कि अमरीका में अश्वेतों की कुल जमा पूंजी, श्वेत समुदाय की पूंजी का छोटा सा भी भाग नहीं है।

उल्लेखनीय है कि 25 मई को अमरीकी शहर मिनियापोलिस में एक श्वेत पुलिस अधिकारी ने अश्वेत अमेरिकी नागरिक जॉर्ज फ्लॉयड की गिरफ्तारी करते हुए उसके गले पर अपना घुटना बेरहमी से दबा दिया था, जिसके कारण उसकी मौत हो गई थी।

उसी दिन से अमेरिका के हर राज्य में ज़बरदस्त प्रदर्शन हो रहे हैं किन्तु अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प ने सेना, पुलिस और सुरक्षा बलों को प्रदर्शनकारियों का दमन करने की खुली छूट दे दी जिसके परिणाम में 10 हज़ा से अधिक प्रदर्शनकारी गिरफ़्तार हो चुके हैं जबकि 20 के हताहत और सैकड़ों के घायल होने की सूचना है। (AK)

टैग्स