कोरोना के बाद अब पूरे अमेरिका में हो रहे प्रदर्शनों के लिए भी अमेरिकी विदेश मंत्री ने चीन को बताया ज़िम्मेदार
(last modified Sun, 07 Jun 2020 06:15:50 GMT )
Jun ०७, २०२० ११:४५ Asia/Kolkata
  • कोरोना के बाद अब पूरे अमेरिका में हो रहे प्रदर्शनों के लिए भी अमेरिकी विदेश मंत्री ने चीन को बताया ज़िम्मेदार

अमेरिकी पुलिस के हाथों अश्वेत नागरिक जॉर्ड फ़्लायड की हत्या के बाद पूरे अमेरिका में हो रहे व्यापक स्तर पर विरोध-प्रदर्शनों के लिए इस देश के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने चीन को ज़िम्मेदार ठहराया है।

समाचार एजेंसी इर्ना की रिपोर्ट के मुताबिक़, अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने एक बयान जारी करते हुए चीन की कम्यूनिस्ट पार्टी पर आरोप लगाया है कि उसने अमेरिका में हुए अश्वेत नागरिक की हत्या का ग़लत तरीक़े लाभ उठाने की कोशिश की है। अमेरिकी विदेश मंत्री ने दावा किया कि चीन की सरकार ने हांगकांग और तियानमेन स्क्वायर पर होने वाले विरोध-प्रदर्शनों को कुचलने के लिए सेना का इस्तेमाल किया था और साथ ही इस विरोध-प्रदर्शनों की मीडिया कवरेज को रोकने के लिए पत्रकारों को गिरफ़्तार करके उन्हें प्रताड़ित भी किया था। माइक पोम्पियो ने कहा कि वहीं अमेरिका में अश्वेत नागरिक की हत्या करने वाले पुलिस अधिकारियों के ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज किया जा चुका है साथ ही पूरी आज़ादी के साथ लोगों को विरोध-प्रदर्शन करने दिया जा रहा है जिसकी मीडिया कवरेज भी पूरी स्वतंत्रता के साथ की जा रही है। अमेरिकी विदेश मंत्री ने कहा कि चीन में अमेरिकी में होने वाले विरोध-प्रदर्शनों को हवा दे रहा है जबकि अपने देश की ख़बरों को बाहर आने पर रोक लगा देता है।

उल्लेखनीय है कि 25 मई को अमरीकी शहर मिनियापोलिस में एक श्वेत पुलिस अधिकारी ने अश्वेत अमेरिकी नागरिक जॉर्ज फ़्लॉयड को गिरफ़्तार करते समय उनके गले को अपने घुटने से बेरहमी से दबा दिया था, जिसके कारण उनकी मौत हो गई थी। तबसे अमेरिका के हर राज्य में ज़बरदस्त प्रदर्शन हो रहे हैं। इन विरोध-प्रदर्शनों में अब तक पुलिस की दमानत्मक कार्यवाही में 20 लोग हताहत हो चुके हैं और सैकड़ों की संख्या में अन्य घायल भी हुए हैं जबकि विरोध-प्रदर्शनों में शामिल लगभग 10 हज़ार प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने गिरफ़्तार भी किया है। इन विरोध-प्रदर्शनों का क्रम शनिवार 7 जून को भी अमेरिका के विभिन्न शहरों में जारी रहा। (RZ)

 

टैग्स