अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो एक झूठे व्यक्ति हैं: चीन
(last modified Wed, 10 Jun 2020 07:45:47 GMT )
Jun १०, २०२० १३:१५ Asia/Kolkata
  • अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो एक झूठे व्यक्ति हैं: चीन

चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता ने अमेरिकी विदेश मंत्री द्वारा बीजिंग पर लगाए गए आरोपों पर अपनी कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि, पोम्पियो ने एक बार फिर हमेशा की तरह आरोप लगाने के लिए झूठ का सहारा लिया है।

समाचा एजेंसी इर्ना की रिपोर्ट के अनुसार, चीनी विदेश मंत्राल की प्रवक्ता “हुआ चूनींग” ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि, यह बड़े दुख की बात है कि ऐसी स्थिति में कि जब अमेरिका में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 20 लाख पहुंच गई है और साथ ही यह देश नस्लवाद के खिलाफ़ जारी विरोध-प्रदर्शनों की आग में जल रहा है, वहीं इस देश का विदेश मंत्री हर दिन एक नए झूठ के साथ चीन के ख़िलाफ़ आरोप लगाता है।

चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता ने पोम्पियो के उस बयान की ओर इशारा किया जिसमें उन्होंने चीन पर यह आरोप लगाया था कि, बीजिंग, अमेरिका में जारी नस्लवाद के ख़िलाफ़ विरोध-प्रदर्शनों को वॉशिंग्टन के विरुद्ध प्रचार के लिए इस्तेमाल कर रहा है। “हुआ चूनींग” ने कहा कि चीनी सरकार, अमेरिका में कोरोना से एक लाख से ऊपर मरने वालों और नस्लवाद के ख़िलाफ़ जारी विरोध-प्रदर्शनों की वजह से अमेरिकी जनता पर इससे पड़ने वाले नकारात्मक प्रभावों को लेकर चिंतित है। उन्होंने कहा कि हम आशा करते हैं कि अमेरिकी जनता की समस्याएं जल्द समाप्त हो जाएं।

चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता “हुआ चूनींग” ने अंत में कहा कि, वॉशिंग्टन के विपरीत चीनी सरकार के अपने सिद्धांत हैं और उन्हीं सिद्धांतों की बुनियाद पर चीन किसी भी देश के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप नहीं करता है। उन्होंने कहा कि अमेरिकी अधिकारियों द्वारा अपने देश की समस्याओं से आंखे मूंद लेना और उन समस्याओं के लिए दूसरों को ज़िम्मेदार ठहराना, न नैतिकता के आधार पर सही है और न ही इससे उन समस्याओं का समाधान होने वाला है। (RZ)

 

टैग्स