अमेरिका में एक और अश्वेत नागरिक की पुलिस द्वारा हत्या, वीडियो
(last modified Thu, 11 Jun 2020 05:59:37 GMT )
Jun ११, २०२० ११:२९ Asia/Kolkata
  • अमेरिका में एक और अश्वेत नागरिक की पुलिस द्वारा हत्या, वीडियो

अमेरिका सहित पूरी दुनिया में श्वेत अमेरिकी पुलिस अधिकारी के हाथों अश्वेत अमेरिकी नागरिक जॉर्ज फ़्लॉयड की बेरहमी हुई हत्या के बाद विरोध-प्रदर्शन हो रहे हैं। इस बीच अमेरिकी पुलिस के हाथों एक अन्य अश्वेत नागरिक की हत्या की ख़बर ने पूरे अमेरिका में सनसनी फैला दी है।

समाचार चैनल एनबीसी न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक़, अमेरिका के न्यू जर्सी राज्य के अटॉर्नी जनरल का कहना है कि, 28 वर्षीय अश्वेत अमेरिकी मौरिस गॉर्डन ने ड्राइविंग के दौरान क़ानून का उल्लंघन किया, जिसपर ड्यूटी पर तैनात श्वेत पुलिस अधिकारी रेन्डाल वेत्ज़ल ने उसे रोक कर उसकी हत्या कर दी। न्यू जर्सी राज्य के अटॉर्नी जनरल ने अदालत के सामने कहा कि पुलिस अधिकारी ने पहले उस अश्वेत नागरिक को मिर्चों का स्प्रे डालकर रोकने की कोशिश की लेकिन जब वह इसमे कामयाब नहीं हो सके तो उसपर फ़ायरिंग कर दी जिसके कारण उसकी मौक़े पर ही मौत हो गई। अटॉर्नी जनरल ने अपने बयान में बताया कि, मारा गए अश्वेत नागरिक के पास किसी भी तरह का कोई हथियार नहीं था, जबकि पुलिस ने उसपर 6 राउंड फ़ायर किया।

उल्लेखनीय है कि, अमेरिका में एक अश्वेत नागरिक जॉर्ज फ़्लॉयड की श्वेत अमेरिकी पुलिस अधिकारी के हाथों हुई निर्मम हत्या के बाद, इस देश में आए दिन जातीय अल्पसंख्यको और अश्वेतों के साथ होने वाली घटनाओं के ख़िलाफ़ पूरे अमेरिका में विरोध-प्रदर्शनों का तूफ़ान आ गया है। अमेरिकी पुलिस प्रदर्शनों का दमन करने के उद्देश्य से प्रदर्शनकारियों को गाड़ियों से कुचलने और उनपर सीधे तौर पर गोलबारी करने जैसे अमानवीय कार्यों को अंजाम दे रही है। इस बीच सोशल मीडिया पर वायरल हुए मौरिस गॉर्डन के वीडियो के बारे में कहा जा रहा है कि यह घटना 23 मई की है और वीडियो देर में वायरल हुआ है। (RZ)

 

टैग्स