जॉर्ज फ़्लॉयड की गर्दन, ट्रम्प के लिए बनी फांस, हर तरफ़ चर्चा, प्रतिबंध की उठी मांग
(last modified Sun, 14 Jun 2020 14:59:15 GMT )
Jun १४, २०२० २०:२९ Asia/Kolkata
  • जॉर्ज फ़्लॉयड की गर्दन, ट्रम्प के लिए बनी फांस, हर तरफ़ चर्चा, प्रतिबंध की उठी मांग

अमरीकी सीनेटर बर्नी सेन्डर्ज़ ने राष्ट्रपति ट्रम्प के उस बयान को नस्लभेदी क़रार दिया है जिसमें उन्होंने मुल्ज़िम की गिरफ़्तारी के दौरान गर्दन पर दबाव की टेक्नीक के प्रयोग को आवश्यक क़रार दिया है।

बर्नी सेन्डर्ज़ का कहना था कि श्रीमान, राष्ट्रपति गर्दन पर दबाव का हथकंडा ज़्यादा अच्छा और असुरक्षित नहीं है। सेन्डर्ज़ ने ट्रम्प को नस्लभेदी और ऐसा धोखेबाज़ राजनेता क़रार दिया जो समाज में हिंसा को बढ़ावा दे रहा है।

अगले राष्ट्रपति चुनाव में ट्रम्प के निकटवर्ती प्रतिस्पर्धी जो बाइडेन ने भी अपने एक ट्वीट में आरोपियों की गिरफ़्तारी के समय गर्दन पर दबाव की टेक्नीक प्रयोग करने पर तुरंत प्रतिबंध लगाने की मांग की है।

ज्ञात रहे कि अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प ने शुक्रवार को फ़ाक्स न्यूज़ से इन्टरव्यू में कहा है कि गर्दन पर दबाव के हथकंडे के प्रयोग का संबंध समय और स्थान से है और कुछ समय आवश्यक होता है।

उल्लेखनीय है कि श्वेत पुलिस अधिकारी ड्रैक शोन ने 25 मई को एक अश्वेत अमरीकी नागरिक जॉर्ज फ़्लॉयड को 9 मिनट तक अपने घुटने से गर्दन दबाव कर मार डाला था। (AK)

टैग्स