वीडियो रिपोर्टः अमेरिका की वह तस्वीर जिसे आपने ने नहीं देखा होगा, क्या अमेरिका अपने बिछए जाल में ख़ुद फंस गया है?
(last modified Wed, 17 Jun 2020 14:53:17 GMT )
Jun १७, २०२० २०:२३ Asia/Kolkata

यह बहुत दुखद बात है कि हम अमेरिका में नस्लवादी रवैये के साक्षी हैं, जो मानवता के बिल्कुल ख़िलाफ़ है। वह देश कि जहां नस्लवाद लगातार पैर पसार रहा है, उस देश की सरकार को यह कैसे हक़ पहुंचता है कि वह रूस और ईरान जैसे अन्य देशों पर प्रतिबंध लगाए, दबाव बढ़ाए और इन देशों के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप करे। यह विरोध-प्रदर्शन अमेरिकी नागरिकों की जागरुकता की निशानी है, यह सवाल भी उठता है कि क्यों अमेरिका में पिछले कुछ वर्षों में नस्लवाद बढ़ा है।

टैग्स