सूरज हूं ज़िंदगी की रमक़ छोड़ जाऊंगा, मैं डूब भी गया तो शफ़क़ छोड़ जाऊंगा, जॉर्ज फ़्लॉयड की रंग लाई क़ुरबानी
(last modified Wed, 17 Jun 2020 15:49:54 GMT )
Jun १७, २०२० २१:१९ Asia/Kolkata
  • सूरज हूं ज़िंदगी की रमक़ छोड़ जाऊंगा, मैं डूब भी गया तो शफ़क़ छोड़ जाऊंगा, जॉर्ज फ़्लॉयड की रंग लाई क़ुरबानी

अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प ने अश्वेत नागरिक की पुलिस के हाथों हत्या र देशभर में होने वाले विरोध प्रदर्शनों के परिणाम में पुलिस सुधार के एग्ज़िक्टिव आर्डर पर हस्ताक्षर कर दिए।

एएफ़पी की रिपोर्ट के अनुसार डोनल्ड ट्रम्प का कहना था कि पुलिस के हाथों अश्वेत नागरिक की हत्या के बाद नागरिकों को जिन हालात का सामना करना पड़ा है, उस पर न्याय होगा।

पुलिस सुधार एग्ज़िक्टिव आर्डर के अंतर्गत देशभर में पुलिस विभाग को अतिरिक्त फ़ंड्ज़ देने, शक्ति के प्रयोग से संबंधित गाइड लाइन्ज़ के अनुरूप प्रशिक्षण और नियमों का उल्लंघन करने वाले अधिकारियों का डाटा बेस बनाया जाएगा।

ट्रम्प ने आर्डर पर हस्ताक्षर से पूर्व पुलिस अधिकारियों की उपस्थिति में कहा कि हमें विफलता के पूराने तरीक़े को तोड़ना है।

उनका कहना था कि यह आर्डर पुलिस विभाग को उच्चस्तरीय मापदंड के लिए केन्द्रीय मदद मिलने का कारण बनेगा।

अमरीकी राष्ट्रपति ने कहा कि इन सुधारों के अंतर्गत गला दबाने पर प्रतिबंध होगा सियाए तब जब किसी अधिकारी की जान को ख़तरा हो।

उन्होंने कहा कि हम ख़ूनी झड़पों को रोकने के लिए नवीन और मज़बूत हथियार बनाएंगे जो सहायक होंगे।

अमरीकी राष्ट्रपति का यह क़दम 25 मई को अमरीकी अश्वेत नागरिक जॉर्ज फ़्लॉयड की गला दबाने से मौत के बाद हुए हंगामे की वहज से डेमोक्रेट नेताओं की ओर से अपील के बाद लिया गया। (AK)

टैग्स