सियाटेल के स्वायत्त इलाक़े में प्रदर्शनकारियों पर फ़ायरिंग में एक की मौत, क्या पूरा सियाटेल अमरीका के हाथ से निकल जाएगा?
(last modified Sun, 21 Jun 2020 03:21:17 GMT )
Jun २१, २०२० ०८:५१ Asia/Kolkata
  • सियाटेल के स्वायत्त इलाक़े में प्रदर्शनकारियों पर फ़ायरिंग में एक की मौत, क्या पूरा सियाटेल अमरीका के हाथ से निकल जाएगा?

अमरीका के सियाटेल शहर में जनता द्वारा अपने हाथ में लिए गए एक इलाक़े में प्रदर्शनकारियों पर अज्ञात लोगों की फ़ायरिंग में एक व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि एक अन्य घायल हो गया है।

सियाटेल की पुलिस ने इस ख़बर की पुष्टि करते हुए कहा है कि इस घटना के सभी आयामों की समीक्षा के लिए जांच शुरू कर दी गई है। सियाटेल के अस्पताल सूत्रों ने बताया है कि फ़ायरिंग में घायल होने वाले व्यक्ति की स्थिति गंभीर है। याद रहे कि हाल ही में अमरीकी प्रदर्शनकारियों ने वाॅशिंग्टन राज्य के सियाटेल शहर के कुछ हिस्सों को अपने नियंत्रण में लेकर स्वायत्तता की घोषणा कर दी है।

 

अमरीका के विभिन्न शहरों विशेष कर मिनेसोटा राज्य के मिनियापोलिस शहर में लगभग एक महीने से पुलिस के नस्लवादी रवैये के ख़िलाफ़ ज़बरदस्त प्रदर्शन हो रहे हैं। 25 मई को एक श्वेत पुलिस अधिकारी ने एक अश्वेत नागरिक जाॅर्ज फ़्लाॅइड की बड़ी निर्ममता से हत्या कर दी थी। पुलिस के इस जघन्य अपराध के ख़िलाफ़ पूरे अमरीका में लोगों में आक्रोश फैल गया और वे सड़कों पर निकल आए। अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प के आदेश पर इस देश की पुलिस प्रदर्शनकारियों को बुरी तरह से कुचल रही है। पुलिस के हमलों में बड़ी संख्या में लोग घायल हुए हैं जबकि सैकड़ों को गिरफ़्तार कर लिया गया है। अन्य देशों में भी अमरीकी पुलिस के नस्लवादी रवैये के ख़िलाफ़ प्रदर्शन हो रहे हैं। (HN)

टैग्स