फ़्रान्स की पुलिस ने भी एक अश्वेत की फ़्लाॅइड की तरह हत्या की, मृतक ने सात बार कहाः दम घुट रहा है।
(last modified Wed, 24 Jun 2020 03:34:24 GMT )
Jun २४, २०२० ०९:०४ Asia/Kolkata
  • फ़्रान्स की पुलिस ने भी एक अश्वेत की फ़्लाॅइड की तरह हत्या की, मृतक ने सात बार कहाः दम घुट रहा है।

फ़्रान्स की पुलिस ने एक अश्वेत नागरिक को गिरफ़्तार करने के बाद इस तरह उसका गला दबाया कि उसकी मौत हो गई।

अमरीका की पुलिस की तरह ही फ़्रान्स की पुलिस ने भी एक कथित संदिग्ध व्यक्ति की, जो अश्वेत था, गला दबा कर हत्या कर दी। फ़्रान्स प्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक़ सेडरिक चोवियात नामक एक डिलीवरी मेन के परिवार का कहना है कि उसे जनवरी में गिरफ़्तार किया गया था और पुलिस ने उसके गले को इतना ज़्यादा दबाया कि उसकी मौत हो गई। पुलिस ने सेडरिक को एफ़िल टावर के पास जांच के लिए रोका था लेकिन वह पुलिसकर्मियों से भिड़ गया था।

 

फ़्रान्स प्रेस को मिलने वाले वीडियो फ़ुटेज में दिखाया गया है कि अपनी मौत से पहले सेडरिक ने सात बार कहा था कि "मेरा दम घुट रहा है।" जब मेडिकल टीम उसके पास पहुंची तो उसकी नब्ज़ नहीं चल रही थी और वह सांस नहीं ले रहा था। इसके बाद उसे अस्पताल पहुंचा दिया गया और दो दिन बाद कहा गया कि उसकी मौत हो गई है। इस घटना के कारण चार पुलिसकर्मियों को तलब करके पूछताछ की गई लेकिन उन्हें कोई दंड नहीं दिया गया है।

 

सेडरिक की बेटी सोफ़िया ने एक पत्रकार सम्मेलन में कहा कि हमें अभी तक यह समझ में नहीं आ रहा है कि इन पुलिसकर्मियों को काम से हटाया क्यों नहीं गया। उन्होंने कहा कि हम राष्ट्रपति मैक्रां की तरफ़ से ठोस जवाब का इंतेज़ार कर रहे हैं। फ़्रान्स में पिछले हफ़्तों पुलिस की हिंसा और नस्लवादी भेदभाव के ख़िलाफ़ कई बार प्रदर्शन हो चुके हैं। ये प्रदर्शन, अमरीका में पुलिस के हाथों अश्वेत नागरिक जाॅर्ज फ़्लाॅइड की हत्या के बाद व्यापक स्तर पर हो रहे प्रदर्शनों के बाद शुरू हुए हैं। (HN)

टैग्स