अमरीकी पुलिस का एक और घिनौना काम, नस्लभेद के ख़िलाफ़ जारी प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने एक मुसलमान लड़की के सिर से हेजाब उतारा
(last modified Thu, 25 Jun 2020 16:36:01 GMT )
Jun २५, २०२० २२:०६ Asia/Kolkata
  • अमरीकी पुलिस का एक और घिनौना काम, नस्लभेद के ख़िलाफ़ जारी प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने एक मुसलमान लड़की के सिर से हेजाब उतारा

अमरीका में नस्लभेद के ख़िलाफ़ जारी प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने एक मुसलमान लड़की का अपमान करते हुए उसके सिर से हेजाब खींच लिया।

तस्नीम न्यूज़ के मुताबिक़, अमरीका के फ़्लोरिडा राज्य के मियामी शहर में प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने अट्ठारह साल की मुसलमान लड़की अला के सिर से ज़बरदस्ती स्कार्फ़ खींच लिया।

अला ने जब पुलिस के हिंसक बर्ताव और नस्लभेद के ख़िलाफ़ प्रदर्शन किया तो मियामी शहर की पुलिस ने उन्हें हिरासत में रखा और ज़बरदस्ती उनके सिर से हिजाब उतार दिया।
पुलिस के इस घिनौने कृत्य के बाद इस मुसलमान लड़की की बिना हिजाब की तस्वीर छपी। पुलिस के इस कृत्य की सोशल साइटों पर बड़ी निंदा हो रही है।(MAQ/N)

ताज़ातरीन ख़बरों, समीक्षाओं और आर्टिकल्ज़ के लिए हमारा फ़ेसबुक पेज लाइक कीजिए!

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

टैग्स