अमरीका के खोजी कोलंबस को भी अमरीका में जगह नहीं, प्रदर्शनकारियों ने समुद्र में फेंक दी मूर्ति+ वीडियो
(last modified Mon, 06 Jul 2020 08:56:33 GMT )
Jul ०६, २०२० १४:२६ Asia/Kolkata

अमरीकी शहर बाल्टीमोर में प्रदर्शनकारियों ने क्रिस्टोफ़र कोलंबस की मूर्ति गिरा दी और उसे समुद्र में फेंक दिया।

समाचार एजेन्सी एपी की रिपोर्ट के अनुसार प्रदर्शनकारियो ने लिटिल इटली के क्षेत्र के निकट बनाई मूर्ति को गिराने के लिए रस्सी का प्रयोग किया।

ज्ञात रहे कि अमरीका में पिछले महीने अश्वेत नागरिक जार्ज फ़्लाइड की पुलिस के हाथों मौत के बाद प्रदर्शन शुरु हो गये थे जो पूरे देश और दुनिया में फैल गया था।

प्रदर्शनकारियों ने मांग की थी कि कोलंबस सहित कंफ़ड्रेशन के अन्यनेताओं की मूर्तियों को गिरा दिया जाएगा। उनका कहना था कि नस्लभेद और स्थानीय अमरीकियों के साथ ज़ोरज़बरदस्ती के ज़िम्मेदार इटली के अत्याचारी लोग थे।

रिपोर्ट के अनुसार मूर्ती की ज़िम्मेदारी नागरिक प्रशासन के पास थी और उसे 1984 में पूर्व मेयर विलियम डोनल्ड शेफ़र और राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन के लिए श्रद्धांजलि पेश करने के लिए बनाया गया था। (AK)

ताज़ातरीन ख़बरों, समीक्षाओं और आर्टिकल्ज़ के लिए हमारा फ़ेसबुक पेज लाइक कीजिए!

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

टैग्स