ईरान को लेकर अमेरिकी विदेश मंत्री का नया दावा
(last modified Sat, 18 Jul 2020 04:58:56 GMT )
Jul १८, २०२० १०:२८ Asia/Kolkata
  • ईरान को लेकर अमेरिकी विदेश मंत्री का नया दावा

अमेरिकी विदेश मंत्री ने हमेशा की तरह ईरान के ख़िलाफ़ अपने बेबुनियाद दावों को दोहराते हुए कहा है कि ट्रम्प सरकार ने परमाणु समझौते से बाहर निकलने के बाद से ईरान के मुक़ाबले में नई नीति अपनाई है।

समाचार एजेंसी फ़ार्स की रिपोर्ट के मुताबिक़, शनिवार सुबह अमेरिका के आयोवा इस देश के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने दावा किया कि ट्रम्प सरकार ने ओबामा सरकार से ज़्यादा अच्छा काम किया है। उन्होंने यह भी दावा किया कि अमेरिका की मौजूदा सरकार ने पिछली सरकार के बहुत से फ़ैसलों को पूरी तरह पलट दिया है। पोम्पियो ने कहा कि हमने परमाणू समझौते को छोड़कर ईरान के मुक़ाबले में एक नई नीति को लागू किया है। याद रहे कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प ने 8 मई 2018 को एकपक्षीय तौर पर अंतर्राष्ट्रीय सिद्धांतों की अन्देखी करते हुए जेसीपीओए से निकलने का एलान कर दिया था और ईरान के ख़िलाफ़ ग़ैर क़ानूनी प्रतिबंधों को फिर से लागू कर दिया था।

उल्लेखनीय है कि ट्रम्प ने यह दावा किया था कि परमाणू समझौते से निकलने के बाद वह ईरान के ख़िलाफ़ अधिक दबाव की नीति पर काम करेंगे और उनके अनुसार वह अपनी इस नीति के माध्यम से ईरान को एक नए और इससे अच्छे समझौते के लिए मजबूर कर देंगे। हलांकि उनके इस दावे को 2 साल का समय बीत रहा है और उनके दावे उनकी बातों की तरह खोखले नज़र आ रहे हैं। यही कारण है कि नवंबर महीने में अमेरिकी राष्ट्रपति के होने वाले चुनाव में कई राजनीतिक हस्तियों द्वारा ट्रम्प के इस दावे को लेकर उनकी आलोचना की जा रही है। आलोचकों का कहना है कि ट्रम्प की ईरान के मुक़ाबले में न केवल सारी नीतियां बुरी तरह असफल रही हैं बल्कि उनके तनाव बढ़ाने वाली नीतियों के कारण स्वयं अमेरकि के सहयोगी देश हमसे दूर हो गए हैं। (RZ)

ताज़ातरीन ख़बरों, समीक्षाओं और आर्टिकल्ज़ के लिए हमारा फ़ेसबुक पेज लाइक कीजिए!

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

 

टैग्स