अब लंदन में बना एक अश्वेत गर्दन पर घुटने का शिकार + वीडियो
(last modified Sat, 18 Jul 2020 12:58:36 GMT )
Jul १८, २०२० १८:२८ Asia/Kolkata

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में दिखाई दे रहा है कि लंदन पुलिस का एक अधिकारी एक अश्वेत की गर्दन पर घुटना रख कर दबा रहा है। इस वीडियो ने जनमत के आक्रोश को भड़का दिया है।

ब्रिटेन की राजधानी लंदन से सामने आने वाले इस वीडियो में पुलिस की हिंसा और नस्लवादी रवैये ने अमरीका के अश्वेत नागरिक जाॅर्ज फ़्लाॅयड की मौत की याद ताज़ा कर दी है। इस वीडियो में एक सड़क की फ़ुटपाथ पर दो पुलिस अधिकारी दिखाई दे रहे हैं जिन्होंने एक अश्वेत नागरिक को दबोच रखा है। अश्वेत के हाथों में हथकड़ियां भी लगी हुई हैं लेकिन इसके बावजूद एक पुलिस अधिकारी अपना घुटना उसकी गर्दन पर रख कर दबा रहा है।

 

इस वीडियो के सामने आने के बाद से निरंतर नकारात्मक प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं और ख़ुद पुलिस अधिकारी और शहर के पदाधिकारी इस पर बयान दे रहे हैं। इन नकारात्मक प्रतिक्रियाओं के चलते एक अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है। लंदन पुलिस के उप कमिश्नर स्टीव हाउस ने इस वीडियो को बहुत दुखद बताया है। वीडियो में एक पुलिस अधिकारी अपना घुटना उक्त अश्वेत की गर्दन पर रख कर दबा रहा है जबकि दूसरे पुलिस अधिकारी ने अपने हाथों से उसका सिर दबोच रखा है। हथकड़ी पहने हुए अश्वेत चिल्ला-चिल्ला कर कह रहा है कि मेरी गर्दन पर से उतर जाओ। काफ़ी समय बाद पुलिस उसे बैठने की अनुमति देती है।

 

एक प्रत्यक्षदर्शी ने कहा कि मुझे डर लग रहा था कि कहीं उसकी जान न निकल जाए। जाॅर्ज फ़्लाॅयड भी इसी तरह मरा था। अगर भीड़ पुलिस की इस हिंसा की फ़िल्म न बना रही होती तो संभव था कि उसका दम घुट जाता या उसकी गर्दन टूट जाती। जब उसके हाथों में हथकड़ी पड़ी हुई थी तो उसकी गर्दन पर घुटना रखने की क्या ज़रूरत थी। यह वीडियो सामने आने के बाद लंदन के मेयर सादिक़ ख़ान ने कहा है कि इस हृदय विदारक घटना ने मुझे बहुत अधिक चिंता में डाल दिया है और मैंने इसे एक त्वरित विषय के रूप में लंदन पुलिस के उच्चाधिकारियों के सामने पेश किया है। (HN)

ताज़ातरीन ख़बरों, समीक्षाओं और आर्टिकल्ज़ के लिए हमारा फ़ेसबुक पेज लाइक कीजिए!

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

टैग्स