चेचनिया के राष्ट्रपति की अमरीकी विदेशमंत्री को धमकी, नहीं रख सकते मेरे यहां क़दम
(last modified Fri, 24 Jul 2020 16:21:48 GMT )
Jul २४, २०२० २१:५१ Asia/Kolkata
  • चेचनिया के राष्ट्रपति की अमरीकी विदेशमंत्री को धमकी, नहीं रख सकते मेरे यहां क़दम

रूसी गणराज्य चेचनिया के राष्ट्रपति ने अमरीकी विदेशमंत्री को धमकी देते हुए कहा है कि वे चेचनिया में घुस नहीं सकते।

चेचनिया के राष्ट्रपति रमज़ान क़दीरोफ़ ने वाशिग्टन की ओर से उनपर तथा उनके परिवार पर यात्रा प्रतिबंध की प्रतिक्रिया में कहा है कि अमरीकी विदेशमंत्री माइक पोम्पियो को चेचनिया में क़दम रखने का कोई अधिकार नहीं है।  उन्होंने अपने और अपने परिवार के विरुद्ध अमरीका के यात्रा प्रतिबंधों के संदर्भ में कहा है कि यदि मैंने कोई अपराध किया है तो इसका मेरी औलाद से क्या संबन्ध है? 

इसी बीच चेचनिया के धार्मिक संगठनों के समूह ने एक बयान जारी करके रमज़ान क़दीरोफ़ के विरुद्ध अमरीकी सरकार की ओर से लगाए गए मानवाधिकारों के हनन के आरोपों को निराधार बताया है।

उल्लेखनीय है कि अमरीका के विदेशमंत्री पोम्पियो ने पिछले सप्ताह कहा था कि वाशिग्टन ने आधिकारिक रूप से चेचनिया के राष्ट्रपति रमज़ान क़दीरोफ़ और उनके परिवार के सदस्यों का नाम प्रतिबंधितों की सूचि में डाल दिया है।

टैग्स