ईरान-चीन रणनैतिक सहयोग से बौखलाए अमरीका ने चीन पर भी प्रतिबंध लगाने पर बल दिया
(last modified Mon, 03 Aug 2020 13:27:56 GMT )
Aug ०३, २०२० १८:५७ Asia/Kolkata
  • ईरान-चीन रणनैतिक सहयोग से बौखलाए अमरीका ने चीन पर भी प्रतिबंध लगाने पर बल दिया

अमरीका के ट्रम्प प्रशासन ने ईरान और चीन के विरुद्ध ज़्यादा से ज़्यादा दबाव डालने की नीति अपना रखी है, इस समय तेहरान और बीजिंग के हालिया समझौते के दृष्टिगत ईरान और चीन के बीच बढ़ती हुई नज़दीकी से वाशिंग्टन के अधिकारी तिलमिलाए हुए हैं।

अमरीकी विदेशमंत्री माइक पोम्पियो ने अपने एक बयान में कहा कि तेहरान के विरुद्ध लगाए जाने वाले प्रतिबंध, बीजिंग के विरुद्ध भी लगाए जाने की ज़रूरत है। उन्होंने फ़ाॅक्स न्यूज़ से बात करते हुए ईरान और चीन के 25 वर्षीय रणनैतिक समझौते के बारे में किए जाने वाले एक सवाल के जवाब में कहा कि निश्चित रूप से वह सभी प्रतिबंध जो हमने ईरान के विरुद्ध लगाए हैं, चीन की कम्युनिस्ट पार्टी और इस देश की सरकारी संस्थाओं और कंपनियों के विरुद्ध भी लगाए जाएंगे।

अमरीकी विदेशमंत्री ने यह दावा भी किया कि ईरान के साथ चीन का रणनैतिक सहयोग, पश्चिमी एशिया में अस्थिरता और इस्राईल, सऊदी अरब और संयुक्त अरब इमारात के लिए ख़तरे पैदा होने का कारण बनेगा। माइक पोम्पियो का यह बयान, ईरान और चीन के हालिया समझौते और इन दोनों देशों के विरुद्ध अमरीकी कार्यवाहियों और नीतियों के प्रभावी न होने पर वाॅशिंग्टन के अधिकारियों की गहरी चिंता का चिन्ह है। (AK)

ताज़ातरीन ख़बरों, समीक्षाओं और आर्टिकल्ज़ के लिए हमारा फ़ेसबुक पेज लाइक कीजिए!

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

टैग्स