हर मिसाइल हमले को परमाणु हमला मानकर जवाब दिया जाएगाः रूस
https://parstoday.ir/hi/news/world-i89783-हर_मिसाइल_हमले_को_परमाणु_हमला_मानकर_जवाब_दिया_जाएगाः_रूस
रूस ने यह स्पष्ट कर दिया है कि इस देश पर किसी भी प्रकार के मिसाइल हमले को परमाणु हमला मानकर उसी हिसाब से जवाब दिया जाएगा।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Aug ०७, २०२० २२:१० Asia/Kolkata
  • हर मिसाइल हमले को परमाणु हमला मानकर जवाब दिया जाएगाः रूस

रूस ने यह स्पष्ट कर दिया है कि इस देश पर किसी भी प्रकार के मिसाइल हमले को परमाणु हमला मानकर उसी हिसाब से जवाब दिया जाएगा।

अनातोली समाचार एजेन्सी के अनुसार रूस के रक्षामंत्रालय ने एक बयान जारी करके चेतावनी दी है कि रूस पर हर प्रकार के मिसाइल हमले को परमाणु हमला माना जाएगा।  इस बयान के अनुसार मिसाइल हमले के समय यह समझना संभव नहीं है कि उसपर कौन सा वाॅरहेड लगा हुआ है।  इसीलिए हर मिसाइल हमले को परमाणु हमला मानकर जवाब दिया जाएगा।  ज्ञात रहे कि रूस के राष्ट्रपति विलादिमीर पुतीन ने पिछले महीने रूस की नई परमाणु प्रतिरोधक नीति की घोषणा की है जिसमें सैन्य आक्रमण के जवाब में परमाणु शस्त्रों के प्रयोग की बात कही गई है।

इससे पहले अमरीका की ओर से पूर्वी यूरोप में सैन्य उपकरण लगाने पर रूस ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए चेतावनी दी थी कि रूस की सैन्य क्षमता, प्रतिरोधक है जो कभी भी किसी देश पर परमाणु हमले की शुरूआत नहीं करेगा।