अफ़ग़ानिस्तान, झड़पों में 90 तालेबान ढेर
अफ़ग़ान सेना के साथ होने वाली झड़पों में 90 तालेबान लड़ाके मारे गये हैं।
फ़ार्स न्यूज़ एजेन्सी की रिपोर्ट के अनुसार अफ़ग़ान सेना के कमान्डर ने गुरुवार को बताया कि अफ़ग़ान सेना के साथ तालेबान की झड़पें बल्ख़, फ़ारियाब, जूज़जान, सरपुल और क़ुन्दूज़ प्रांत के क्षेत्रों में हुई।
इस रिपोर्ट में बताया गया है कि झड़पों के दौरान तालेबान के 42 लड़ाके घायल भी हुए हैं।
अफ़ग़ान सेना के कमान्डर ने यह नहीं बताया कि इन झड़पों में कितने अफ़ग़ान सैनिक मारे गये।
यह झड़पें एसी हालत में हुई हैं कि अफ़ग़ान सरकार और तालेबान, समझौते तक पहुंचने के लिए वार्ता की सहमति पर पहुंच गये हैं किन्तु अभी तक वार्ता शुरु करने का निश्चित समय पता नहीं है। (AK)
ताज़ातरीन ख़बरों, समीक्षाओं और आर्टिकल्ज़ के लिए हमारा फ़ेसबुक पेज लाइक कीजिए!
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए