वेनेज़ुएला के ख़िलाफ़ अमरीका के तेल के प्रतिबंध को ईरान ने नाकाम बनाया, मादुरो ने कहाः शुक्रिया
(last modified Mon, 24 Aug 2020 03:21:35 GMT )
Aug २४, २०२० ०८:५१ Asia/Kolkata
  • वेनेज़ुएला के ख़िलाफ़ अमरीका के तेल के प्रतिबंध को ईरान ने नाकाम बनाया, मादुरो ने कहाः शुक्रिया

वेनेज़ुएला के राष्ट्रपति ने अमरीका की ओर से लगाए गए तेल के प्रतिबंध को नाकाम बनाने में मदद करने पर ईरान का आभार प्रकट किया है।

निकोलस मादुरो ने एक टीवी इंटरव्यू में ईरान की ओर से वेनेज़ुएला की मदद का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि ईरान का अनुभव, देश के संचालन की क्षमता में वृद्धि में वेनेज़ुएला की सरकार की मदद करेगा। उन्होंने इससे पहले भी इस्लामी गणतंत्र ईरान की ओर से वेनेज़ुएला की सरकार व राष्ट्र के समर्थन व मदद की सराहना करते हुए कहा था कि वेनेज़ुएला अकेला नहीं है और उसके कुछ साहसी व बहादुर दोस्त हैं जो उसके साथ खड़े हुए हैं।

 

ज्ञात रहे कि ईरान ने हाल ही में वेनेज़ुएला की जनता व सरकार के समर्थन के अंतर्गत, जिसका वाॅशिंग्टन ने आर्थिक घेराव कर रखा है, अपने पांच तेल टैंकर इस देश तक पहुंचाए थे जिनमें कुल मिला कर 15 लाख बैरल पेट्रोल था। ईरान ने अमरीका की ओर से दी जाने वाली धमकियों के बावजूद अपने तेल टैंकरों को वेनेज़ुएला रवाना किया था ताकि इस देश में तेल की कमी का संकट समाप्त हो जाए। अमरीका वेनेज़ुएला पर दबाव डाल कर, प्रतिबंध लगा कर, धमकियां देकर और आर्थिक घेराव करके इस देश की निर्वाचित सरकार को गिराने की कोशिश कर रहा है लेकिन उसे अब तक तो मुंह ही की खानी पड़ी है। (HN)

 

ताज़ातरीन ख़बरों, समीक्षाओं और आर्टिकल्ज़ के लिए हमारा फ़ेसबुक पेज लाइक कीजिए!

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

इंस्टाग्राम पर हमें फ़ालो कीजिए!

टैग्स