वह देश जहां के सीनेटर तक सुरक्षित नहीं हैं, जनता का क्या हाल होगा....
(last modified Mon, 31 Aug 2020 07:16:23 GMT )
Aug ३१, २०२० १२:४६ Asia/Kolkata
  • वह देश जहां के सीनेटर तक सुरक्षित नहीं हैं, जनता का क्या हाल होगा....

अमरीकी सीनेटर और 2020 के राष्ट्रपति पद की प्रत्याशी का कहना है कि अमरीका में लोग, ट्रम्प से सुरक्षित नहीं हैं।

तसनीम न्यूज़ की रिपोर्ट के अनुसार अमरीकी सीनेटर एमी ब्लूबूचर ने अश्वूतों के विरुद्ध अमरीकी पुलिस के हिंसक बर्ताव, देश व्यापी प्रदर्शनों और कोरोना वायरस के बुरी तरह फैलाव के बारे में कहा कि यह सब ट्रम्प के शासन काल में तेज़ हुआ है। उनका कहना था कि अमरीकी जनता उस देश में तनिक भी सुरक्षित नहीं है जहां के राष्ट्रपति ट्रम्प हों।

उनका कहना था कि हम अमरीका में सुरक्षित नहीं हैं क्योंकि न केवल घृणा पर आधारित अपराधों में वृद्धि देख रहे हैं बल्कि रिपब्लिकन पार्टी की रैलियों की वजह से 3 हज़ार 600 लोग अपनी ज़िंदगी की बाज़ी हार गये। उनका कहना था कि अब तक अमरीका में 1 लाख 80 हज़ार से अधिक लोग कोरोना की भेंट चढ़ चुके हैं।

अमरीकी सीनेटर और राष्ट्रपति पद की प्रत्याशी का यह बयान ऐसी स्थिति में सामने आया है कि वेस्कान्सिन राज्य कनूशा शहर में पुलिस के हिंसक बर्ताव के विरुद्ध प्रदर्शनों में तेज़ी आ गयी है जबकि प्रदर्शनों का क्रम पोर्टलैंड और मिनियापोलिस में जारी है।

अमरीकी सीनेटर एमी ब्लूबूचर ने संक्षेप में ट्रम्प के शासन काल में नस्लभेद के विरुद्ध प्रदर्शनों में आई तेज़ी की ओर भी संकेत किया। (AK)

ताज़ातरीन ख़बरों, समीक्षाओं और आर्टिकल्ज़ के लिए हमारा फ़ेसबुक पेज लाइक कीजिए!

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

इंस्टाग्राम पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स