पोम्पियो का नया दावाः वाॅशिंग्टन, ईरान व चीन के बीच हथियारों का व्यापार नहीं होने देगा!
(last modified Tue, 01 Sep 2020 16:23:34 GMT )
Sep ०१, २०२० २१:५३ Asia/Kolkata
  • पोम्पियो का नया दावाः वाॅशिंग्टन, ईरान व चीन के बीच हथियारों का व्यापार नहीं होने देगा!

अमरीका के विदेश मंत्री ने दावा किया है कि वाॅशिंग्टन, ईरान व चीन के बीच हथियारों का व्यापार नहीं होने देगा।

माइक पोम्पियो ने ईरान के ख़िलाफ़ अपने निराधार व शत्रुतापूर्ण बयानों का सिलसिला जारी रखते हुए एक बयान में दावा किया है कि ईरान को हथियार बेचने का इरादा रखने वाले देशों में से एक चीन है और उसे इस मार्ग से काफ़ी बड़ी रक़म मिलेगी। उन्होंने इसी तरह दावा किया कि अगर चीन ने ईरान के ख़िलाफ़ अमरीका के प्रतिबंधों को तोड़ने की कोशिश की तो वाॅशिंग्टन, बीजिंग को इस काम का ख़मियाज़ा भुगतने पर मजबूर कर देगा।

 

अमरीकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने आशा जताई कि ईरान के ख़िलाफ़ अंतर्राष्ट्रीय प्रतिबंध बहाल हो जाएंगे और इससे ईरान व चीन के बीच होने वाले सौदों में कमी आएगी। उल्लेखनीय है कि संयुक्त राष्ट्र संघ की सुरक्षा परिषद में ईरान के ख़िलाफ़ हथियारों के प्रतिबंध की समय सीमा बढ़ाने के मामले में शर्मनाक हार के बाद अमरीका ने ट्रिगर मेकेनिज़म या स्नेप बैक को सक्रिय करने की कोशिश की है लेकिन रूस, चीन और यूरोपीय संघ ने अमरीका के इस क़दम को ग़ैर क़ानूनी बताते हुए कहा है कि वाॅशिंग्टन परमाणु समझौते का सदस्य ही नहीं है तो वह ट्रिगर मेकेनिज़म को सक्रिय करने की बात कैसे कर सकता है। (HN)

 

ताज़ातरीन ख़बरों, समीक्षाओं और आर्टिकल्ज़ के लिए हमारा फ़ेसबुक पेज लाइक कीजिए!

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

इंस्टाग्राम पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स