अंतर्राष्ट्रीय अपराध न्यायालय में भ्रष्ट अधिकारी भरे हुए हैंः पोम्पियो
(last modified Thu, 03 Sep 2020 13:53:29 GMT )
Sep ०३, २०२० १९:२३ Asia/Kolkata
  • अंतर्राष्ट्रीय अपराध न्यायालय में भ्रष्ट अधिकारी भरे हुए हैंः पोम्पियो

अमरीका के विदेश मंत्री ने अंतर्राष्ट्रीय अपराध न्यायालय के अधिकारियों के ख़िलाफ़ आरोप लगा कर, इस अंतर्राष्ट्रीय संस्था पर अपने देश के प्रतिबंध का औचित्य दर्शाने की कोशिश की है।

माइक पोम्पियो ने दावा किया है कि इस न्यायालय के अधिकारी, अमरीकी सैनिकों के लिए ख़तरा हैं जो अफ़ग़ानिस्तान में लड़ रहे हैं। ज्ञात रहे कि अमरीका के वित्त मंत्रालय ने बुधवार को अंतर्राष्ट्रीय अपराध न्यायालय (आईसीसी) के अटाॅर्नी जनरल फ़ातो बेनसूदा और इस अदालत के न्यायिक मामलों में सहयोग के विभाग के प्रमुख फ़ाकीसो मोचोचोको का नाम प्रतिबंधित व्यक्तियों की अमरीका की सूची में शामिल कर दिया है।

 

अमरीकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने धमकी दी है कि अगर कोई भी सरकारी या ग़ैर सरकारी व्यक्ति इन दो अंतर्राष्ट्रीय अधिकारियों का समर्थन करेगा तो उसे दंडित किया जाएगा। उन्होंने इसी तरह कहा है कि अमरीकी सैनिकों के विरुद्ध जांच करने वाले आईसीसी के अधिकारियों को अमरीकी वीज़ा के संबंध में सीमितता का सामना करना पड़ेगा। अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प ने जून के आरंभ में अंतर्राष्ट्रीय अपराध न्यायालय के कई अधिकारियों को प्रतिबंधित करने का आदेश जारी किया था। (HN)

 

ताज़ातरीन ख़बरों, समीक्षाओं और आर्टिकल्ज़ के लिए हमारा फ़ेसबुक पेज लाइक कीजिए!

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

इंस्टाग्राम पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स