अमरीका, पोर्टलैंड में प्रदर्शनों का क्रम जारी + वीडियो
(last modified Mon, 07 Sep 2020 12:01:20 GMT )
Sep ०७, २०२० १७:३१ Asia/Kolkata

अमरीकी राज्य ओवेरगन के शहर पोर्टलैंड में पुलिस हिंसा और नस्लभेद के विरुद्ध प्रदर्शनों का क्रम जारी है और यह शहर न्याय के मतवालों का केन्द्र बन चुका है।

पोर्टलैंड में पुलिस हिंसा और नस्लभेद के विरुद्ध निरंतर प्रदर्शनों के 100वें दिन भी सैकड़ों की संख्याम ें लोगों ने रैलियां निकालीं और मार्च किए।

एपी की रिपोर्ट के अनुसार पोर्टलैंड में प्रदर्शन, पुलिस के हाथों अश्वेत नागरिक जार्ज फ़्लायड की हत्या के बाद शुरु हुआ और अभी तक जारी है और समाप्त होने की संभावना नज़र नहीं आ रही है। 

रिपोर्ट के अनुसार मार्च के दौरान सड़कों पर बोतलें फेंकी गयीं और पुलिस के साथ टकराव भी हुआ। सोशल मीडिया में सामने आने वाली वीडियोज़ में देखा जा सकता है कि प्रदर्शनकारियों को तितर बितर करने के लिए आंसू गैस और अन्य उपकरणों का प्रयोग किया गया। 

पुलिस का कहना है कि बिना अनुमति के होने वाले प्रदर्शनों को रोका जा रहा है, गिरफ़्तारियां भी हुईं और लेकिन संख्या का सही अनुमान नहीं है। 

पुलिस का कहना है कि एक नागरिक घायल हुआ जिसके जूतों को प्रदर्शनकारियों की ओर से लगाई गयी आग ने अपनी लपेट में ले लिया था। पुलिस का दावा है कि पुलिसकर्मियों की ओर फ़ायर बम भी फेंके गये। 

रिपोर्ट में कहा गया है कि प्रदर्शनकारियों की बड़ी संख्या शहर के केन्द्रीय पार्क में जमा थी जहां रक्षा के लिए लकड़ी भी रखी हुई थी। 

पोर्टलैंड में प्रदर्शन के 100वें दिन प्रदर्शनकारियों ने सकड़ों पर प्रदर्शनों का क्रम जारी रखने का संकल्प दोहराया और कहा कि प्रदर्शन जारी रहेंगे। 

ज्ञात रहे कि पिछले सप्ताह भी पोर्टलैंड में राष्ट्रपति ट्रम्प के समर्थकों और नस्लभेद के विरुद्ध प्रदर्शन करने वालों के बीच झड़पों के दौरान फ़ायरिंग में एक नागरिक की मौत और कई घायल हो गये थे। (AK)

ताज़ातरीन ख़बरों, समीक्षाओं और आर्टिकल्ज़ के लिए हमारा फ़ेसबुक पेज लाइक कीजिए!

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

इंस्टाग्राम पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स