न्यूयार्क में फिर जातिवाद विरोधी प्रदर्शन, लोग पुलिस के हिंसक व्यवहार से नाराज़
(last modified Tue, 15 Sep 2020 16:42:32 GMT )
Sep १५, २०२० २२:१२ Asia/Kolkata
  • न्यूयार्क में फिर जातिवाद विरोधी प्रदर्शन, लोग पुलिस के हिंसक व्यवहार से नाराज़

अमरीका के न्यूयार्क नगर में लोगों ने इस देश में मानवाधिकारों के हनन और अश्वेतों के विरुद्ध हिंसा के विरोध में प्रदर्शन किये।

न्यूयार्क वासियों ने मेनहटन क्षेत्र में अश्वेतों के विरुद्ध पुलिस के हिंसक व्यवहार का विरोध करते हुए इसे रोकने की मांग की।  इन लोगों का मानना है कि पुलिस अश्वेतों के साथ भेदभावपूर्ण व्यवहार करती है।  प्रदर्शनकारियों ने पुलिस के हाथों मारे जाने वाले अश्वेतों के  समर्थन और पुलिस की हिंसा के विरुद्ध नारे लगाए।

अमरीका के विभिन्न नगरों में 25 मई से इस प्रकार के प्रदर्शनों का क्रम जारी है।  इन प्रदर्शनों का आरंभ उस समय हुआ था जब 25 मई को अमरीकी पुलिस के हाथों जार्ज फ्लाएड मारे गए थे।  अमरीकी पुलिस के इस व्यवहार से नाराज़ होकर लोगों ने विरोध प्रदर्शन आरंभ किये जो आजतक जारी हैं।  विशेष बात यह है कि अमरीकी राष्ट्रपति के आदेश पर पुलिस, प्रदर्शनों का दमन कर रही है।

टैग्स